शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयारी को गति

चुनाव आयोग ने तारीख की घोषणा की

* 30 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची होगी घोषित
अमरावती /दि.16 – महाराष्ट्र विधान परिषद के स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के आगामी वर्ष होनेवाले चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का टाईमटेबल शुक्रवार को चुनाव आयोग ने घोषित किया. चुनाव के लिए मतदाता पंजीयन करने के लिए 30 सितंबर को सूचना जारी की जानेवाली है और 30 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची घोषित की जाएगी.
विधान परिषद के कुल 5 विधायकों का कार्यकाल आगामी वर्ष समाप्त होनेवाला है. इस दृष्टी से इस तैयारी की शुरूआत हुई है. एक तरफ राज्य में स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव की सरगर्मियां शुरू रहते दूसरी तरफ इस चुनाव के लिए मतदाता सूची की तरफ भी राजनीतिक दलो को ध्यान देना पडेगा. विधान परिषद की 5 सीटोंं में कांग्रेस की दो सीटे है. राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजीत पवार गट) , राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार पार्टी) और निर्दलीय विधायक की प्रत्येकी एक सीट है. इन पांचों विधायकों का कार्यकाल 6 दिसंबर 2026 को समाप्त होने वाला है. इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारी की शुरूआत की है. चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने के कार्यक्रम की घोषणा शुक्रवार 12 सितंबर को की है. मतदाता के रूप में पात्र ठहरने के लिए 1 नवंबर 2025 की अवधि रहनेवाली है.

Back to top button