तेज रफ्तार कार ने दुपहिया को उडाया, दो युवतियां घायल
बीती रात कंवर नगर रोड पर गजल बार के सामने हुआ हादसा

* दुपहिया पर सवार होकर दर्शन हेतु मंदिर जा रही थी दोनों युवतियां
* पीछे से आ रही सफेद रंग की कार ने दुपहिया को मारी टक्कर
* कार में सवार युवक कर रहे थे हुल्लडबाजी, हादसे के बाद हुए फरार
अमरावती/दि.22 – स्थानीय कंवर नगर रोड पर गजल बार के सामने कल रात सवा 10 बजे के आसपास दुपहिया पर सवार होकर दर्शन हेतु कालीमाता मंदिर की ओर जा रही दो युवतियों के एक्टीवा वाहन को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते दुपहिया पर सवार दोनों युवतियां घायल हो गई. जिसमें से एक युवती की स्थिति काफी हद तक गंभीर बताई जा रही है. राजापेठ पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक ढोल पथक में एक साथ सदस्य रहने के नाते पायल राजेंद्र बुंदेले (22) व वैष्णवी थोरात (22) एक-दूसरे की काफी अच्छी सहेलिया है. जिन्होंने कल रात दीपावली का पर्व रहने के चलते कालीमाता मंदिर जाकर दर्शन करने की सोची और वे एक्टीवा वाहन क्रमांक एचएच-27/सीआर-4088 पर सवार होकर अपने घर से मंदिर जाने हेतु निकली. अभी दोनों युवतियां कंवर नगर रोड पर गजल बार के पास पहुंची ही थी, तभी पीछे से आ रही सफेद रंग की कार ने पूरी रफ्तार के साथ आकर इन दोनों युवतियों के एक्टीवा वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इसके चलते एक्टीवा की पिछली सीट पर बैठी वैष्णवी थोरात उछलकर काफी दूर जा गिरी. साथ ही एक्टीवा चला रही पायल बुंदेले भी संतुलन बिगड जाने की वजह से जमीन पर गिर पडी. यह हादसा घटित होते ही सफेद रंग की उस कार में सवार युवक अपने वाहन सहित मौके से भाग निकले.
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक त्यौहार वाली रात रहने के चलते कल रात 10 बजे के आसपास दस्तुर नगर से कंवर नगर की ओर जानेवाली सडक काफी हद तक सुनसान थी. जिस पर तेज रफ्तार ढंग से वाहन दौडाने के साथ ही कार में सवार युवक जमकर हुल्लडबाजी भी कर रहे थे और इसी चक्कर में कार ने अनियंत्रित होकर सामने चल रहे एक्टीवा वाहन को जोरदार टक्कर मारी. जिसकी वजह से एक्टीवा पर सवार दोनों युवतियां बुरी तरह घायल हो गई. जिनकी मदद करने की बजाए कार में सवार युवक वहां से अपने वाहन सहित भाग निकले. वहीं कुछ समय बाद वहां से होकर गुजरनेवाले लोगों ने उन दोनों युवतियों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही उनके परिजनों को इस बारे में सूचित किया गया. राजापेठ पुलिस मामले की जांच-पडताल कर रही है. साथ ही दस्तुर नगर से कंवर नगर के बीच सडक की ओर लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज भी खंगाले जा रहे है. ताकि सफेद रंग की उस कार तथा कार में सवार युवकों का पता लगाया जा सके.





