‘परिवार की सुख और शांति’ समारोह को उत्स्फूर्त प्रतिसाद
माहेश्वरी पंचायत अमरावती का उपक्रम

अमरावती/ दि. 18 – श्री माहेश्वरी पंचायत, अमरावती द्बारा सामाजिक कार्य के तहत परिवार को नई दिशा मिलने हेतु समाज उपयोगी कार्यक्रम लेने का मानस रहता है. इसी लक्ष्य को आगे बढाते हुए हाल ही में मन शक्ति प्रयोग केन्द्र लोनावला द्बारा प्र्रस्तुत परिवार का सुख और शांति समारोह लिया गया. जिसके साधक वक्ता सतीश बापरडेकर, भाउसाहब फाल्के ने आज के बदलते दौर में परिवार में अनेकों दिक्कतें आ रही है. उसी को देखते हुए एक नया उपक्रम चलाते हुए हर जगह कार्यक्रम लेने हेतु सभी तरफ उनकी प्रशंसा की जा रही हैै. माहेश्वरी पंचायत, धनराज लेन अमरावती में संपन्न कार्यक्रम का समाज के भाई बहनों ने बडी संख्या में उपस्थित रहकर लाभ लिया. समारोह को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु पंचायत अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री, उपाध्यक्ष सुरेश साबु, सचिव नंदकिशोर राठी, सहसचिव संजय कुमार राठी, मधुसूदन करवा, बिहारी लाल बुब, दामोदर बजाज, अशोक जाजु, घनश्याम नावंदर, विनोद जाजु आदि ने अथक प्रयास किए और समारोह में सुभाष राठी, शांतिलाल कलंत्री, गोपाल बजाज, विनोद राठी, रमेश लढ्ढा, डॉ. नंदकिशोर करवा, नवीनचंद्र भंडारी, राजेंद्र मंत्री, युग चौधरी, अंकुश चौधरी, सत्यनारायण जावंधिया, शाम दम्माणी, राजेश चांडक, बोदुलाल सोनी, सुमित कलंत्री, राधेश्याम राठी, विठ्ठल बागडी, सुभाष लढ्ढा, शोभा बजाज, माधवी करवा, संगीता टवानी, पूजा चौधरी, हर्षा राठी, ललिता कलंत्री, कविता मोहता, शशि मुंदडा आदि सदस्यों ने उपस्थित रहकर उचित लाभ लिया.





