खेल

एजाज पटेल बने आफत तो मयंक के शतक ने दिलाई राहत

मुंबई टेस्ट के पहले दिन भारत- 221/4

मुंबई /दि.3-पहले बारिश…फिर एजाज पटेल का कहर, विवादास्पद फैसला और उसके बाद मयंक अग्रवाल का शतक. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई टेस्ट  का पहला दिन कुछ इसी तरह घटा, जहां बेहतरीन गेंदबाजी, जुझारू बल्लेबाजी और खराब अंपायरिंग के बीच 5 साल बाद वानखेडे स्टेडियम  में टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई. कानपुर में पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहने के बाद शुक्रवार 3 दिसंबर से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 221 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए ओपनर मयंक अग्रवाल (120 नाबाद) ने बेहतरीन शतक जमाकर इस स्थिति तक पहुंचाया, जबकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की वापसी विवादित फैसले के कारण निराशाजनक रही. वहीं न्यूजीलैंड के लिए बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने भारतीय मिडिल ऑर्डर पर अपना दबदबा दिखाते हुए दिग्गजों को पवेलियन लौटाया.

मुंबई में लगातार दो दिन हुई बारिश के कारण वानखेडे का आउटफील्ड काफी गीला था. शुक्रवार की सुबह बारिश तो नहीं हुई, लेकिन आउटफील्ड की परेशानी के कारण मैच वक्त पर शुरू नहीं हो सका. पहले सेशन का खेल पूरी तरह से खत्म हो गया और उसके बाद ही टॉस हो सका. इस टेस्ट के साथ टीम में लौट रहे कप्तान विराट कोहली की किस्मत ने साथ दिया और टॉस भारत ने जीता. कोहली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच के लिए टीम इंडिया इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा के बिना उतरी, जो कि बीसीसीआई और कप्तान कोहली के मुताबिक ‘चोटिल’ थे. इनके बदले खुद कोहली, मोहम्मद सिराज और जयंत यादव प्लेइंग इलेवन में आए. वहीं न्यूजीलैंड भी कप्तान केन विलियमसन के बिना उतरा, जो कोहनी की तकलीफ के कारण बाहर हो गए.

एजाज पटेल ने भारतीय दिग्गजों को छकाया

टीम इंडिया के लिए ओपनर मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल (44) ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की. पहले टेस्ट में अर्धशतक जमाने वाले शुभमन एक और अच्छी पारी खेलते दिख रहे थे, लेकिन फिर शुरुआत को बड़े स्कोर में बदल नहीं पाए. एजाज पटेल की जबरदस्त स्पिन के सामने वह स्लिप में कैच आउट हो गए. यहीं से एजाज पटेल का खेल शुरू हुआ.

हालांकि, एजाज को इससे फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने अपनी स्पिन का कहर जारी रखा. उनके अगले शिकार बने श्रेयस अय्यर (18). पिछले मैच में शतक जमाने वाले अय्यर ने मयंक के साथ अच्छी साझेदारी की, लेकिन फिर शॉर्ट लेग पर कैच आउट हो गए. एजाज ने अपना दिन 4/73 के आंकड़ों के साथ खत्म किया.

कोहली की वापसी का खराब अंपायरिंग से अंत

कानपुर टेस्ट में आराम के बाद टीम में लौटे कप्तान कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी. 5 साल पहले इसी मैदान पर उन्होंने दोहरा शतक जमाया था. अब दो साल से चल रहे शतक के सूखे को खत्म करने के लिए ये मैच उम्मीद बनकर उभरा, लेकिन सिर्फ 4 गेंदों में ये उम्मीद टूट गई. एजाज के ओवर की आखिरी गेंद को डिफेंड करते हुए उनके खिलाफ LBW की अपील हुई और अंपायर ने आउट दे दिया. कोहली ने रिव्यू लिया और रिप्ले में भी दिखा कि गेंद पर बैट पर लगी, फिर पैड पर, लेकिन थर्ड अंपायर ने सही सबूतों की कमी का हवाला देते हुए कोहली को आउट करार दिया. कोहली निराश और हताश होकर गुस्से के साथ पवेलियन वापस लौटे.

मयंक का शतक के साथ जवाब

इस मैच से पहले अटकलें लगाई जा रही थीं, कि खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे को प्लेइंग इलेवन में बनाए रखने के लिए ओपनर मयंक अग्रवाल को कुर्बान किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मयंक को बरकरार रखा गया और उन्होंने अपने साथी शुभमन गिल के साथ टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. फिर जब टीम इंडिया ने लगातार 3 विकेट गंवाए, तो मयंक ने श्रेयस के साथ एक और समझदारी भरी साझेदारी की और टीम 160 रन तक पहुंचाया. मयंक ने इस दौरान न्यूजीलैंड के स्पिनरों को भी निशाना बनाया. जल्द ही मयंक (14 चौके, 4 छक्के) ने अपना चौथा टेस्ट शतक जमाकर आलोचकों को करारा जवाब दे डाला. मयंक ने भी दो साल के बाद अपना पहला शतक जमाया. मयंक ने ऋद्धिमान साहा (25 नाबाद) के साथ मिलकर दिन का खेल खत्म होने तक 61 रनों की नाबाद साझेदारी की और मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

Related Articles

Back to top button