खेल

टीम इंडिया का स्टार ऑलराउंडर कोरोना संक्रमित

भारत-श्रीलंका का दूसरा टी20 टला

नई दिल्ली/दि.२७-भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला दूसरा टी20 मैच कोरोनावायरस संक्रमण का मामला आने के कारण टाल दिया गया है. श्रीलंका में हो रही इस सीरीज के लिए कोलंबो में मौजूद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या कोरोनावायस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं, जिसके कारण दोनों टीमों को आइसोलेट कर दिया गया है और अब सभी का टेस्ट किया जा रहा है. इसके चलते आज होने वाला सीरीज का दूसरा टी20 मैच स्थगित कर दिया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर बाकी सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तो मैच को बुधवार 28 जुलाई को खेला जा सकता है. ये सीरीज बायो-सिक्योर बबल में बिना दर्शकों की मौजूदगी के खेली जा रही है. मीडिया में खबर आने के कुछ ही देर बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बयान जारी कर बताया कि क्रुणाल पंड्या कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं, जिसके कारण भारत और श्रीलंका का दूसरा टी20 मैच 28 जुलाई के लिए टाल दिया गया है. बोर्ड ने बताया कि मैच से पहले मंगलवार सुबह रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिसमें क्रुणाल संक्रमित पाए गए. वहीं मेडिकल टीम ने क्रुणाल के करीबी संपर्क के तौर पर 8 अन्य सदस्यों की भी पहचान की है. फिलहाल, पूरी टीम का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है, ताकि अन्य किसी संभावित मामले का पता चल सके.

कोरोना के कारण प्रभावित हुई सीरीज

टीम इंडिया के इस दौरे में कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण पहले भी रुकावट आई है. 13 जुलाई को वनडे सीरीज शुरू होने से दो दिन पहले श्रीलंका के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर और डेटा एनालिस्ट संक्रमित पाए गए थे, जिसके कारण पूरे कार्यक्रम में बदलाव किया गया और 18 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत हुई थी. वहीं 25 जुलाई को हुए पहले टी20 मैच से कुछ वक्त पहले ही कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम के प्रेस बॉक्स में भी संक्रमण का एक मामला आया था, जिसके कारण इसे बंद कर दिया गया था. हालांकि, इसका कोई असर उस मैच पर नहीं पड़ा था.

सूर्यकुमार और शॉ की इंग्लैंड रवानगी पर सवाल

कोरोना संक्रमण के इस मामले ने एक सवाल पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को लेकर भी खड़ा कर दिया है. दोनों ही खिलाड़ियों को एक दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चोटिल खिलाड़ियों की जगह भरने के लिए चुना था. वह इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वॉशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल की जगह लेंगे. ऐसे में इस दौरे के लिए उनकी रवानगी पर भी संदेह खड़ा हो रहा है.

इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम में भी हाल ही में कोरोना के मामले आए थे. 20 दिनों की छुट्टी के दौरान विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य दयानंद गरानी भी संक्रमित हो गए थे. दोनों ही हालांकि इससे उबर चुके हैं और अब टीम के साथ वापस जुड़ चुके हैं.

Related Articles

Back to top button