अन्य शहरखेलमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

विदर्भ के 5 खिलाडियों को मौका

जीतेश, अथर्व, यश, शुभम, दर्शन खेलेंगे आईपीएल

* टेस्ट खिलाडी उमेश यादव अनसोल्ड
नागपुर/दि.26 – सउदी अरब में रविवार को हुई आईपीएल खिलाडियों की नीलामी में अमरावती के जीतेश शर्मा ने ऐतिहासिक बोली हासिल की. वहीं विदर्भ के अन्य 4 खिलाडी अथर्व तायडे, दर्शन नलकांडे, यश ठाकुर और शुभम दुबे को भी अलग-अलग टीमों ने अच्छे दाम देकर खरीदा है. अथर्व तायडे को 30 लाख की बेस प्राइज पर हैदराबाद सनराइजर ने टीम में लिया है. वहीं यश ठाकुर को 1 करोड 60 लाख में पंजाब टीम ने खरीदा है. आक्रामक बल्लेबाज शुभम दुबे और अकोला के हरफनमौला दर्शन नलकांडे को भी आईपीएल टीमों ने खरीदा है.
शुभम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 80 लाख और दर्शन नलकांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख की बेस प्राइज पर खरीदा है. वहीं लगातार आईपीएल सीजन खेल रहे अंतरराष्ट्रीय टेस्ट प्लेयर नागपुर के उमेश यादव इस बार अनसोल्ड रहे. अपूर्व वानखडे और प्रफुल्ल हिंगे का भी नाम आईपीएल की लिस्ट में था. उनका प्रत्यक्ष नीलामी में नंबर नहीं लगा. अमरावती के अपूर्व ने दो दिन पहले विदर्भ की ओर से मुश्ताक अली कप स्पर्धा में धुआंधार बल्लेबाजी कर 36 गेंदों पर 72 रन कूटे थे. अथर्व विदर्भ के लिए रणजी ट्रॉफी और अन्य घरेलू सीजन के महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेल चुका है.

Back to top button