खेल

5 बार की चैम्पियन मुंबई ने छोड़ा साथ

कूल्टर नाइल ने कहा हैरानी की बात नहींं

नई दिल्ली/दि.२२आईपीएल 2020 के फाइनल मैच में 29 रन देकर दो विकेट लेने के बावजूद मुंबई इंडियंस टीम से रिलीज किए गए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने कहा है कि उन्हें इसकी उम्मीद थी और वह इससे हैरान नहीं हैं. पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस टीम से हटने के बाद नाथन कूल्टर नाइल ने कहा, ‘मैं इस बात की उम्मीद कर रहा था कि ऐसा होगा. उम्मीद है कि इस बार फिर से कोई टीम मुझे चुनेगी.
दाएं हाथ के 33 साल के गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल और एलेक्स कैरी के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और एरॉन फिंच उन ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों की सूची में शामिल हैं जिन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने रिलीज किया है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रिलीज किया है, जिसके कोच पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग हैं.
विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी ने ‘किकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘यह कोई हैरानी की बात नहीं है. मैंने बहुत अधिक क्रिकेट (आईपीएल) नहीं खेला था और आपको इन चीजों का आभास हो जाता है. मैं सीजन के दौरान ज्यादा समय के लिए बाहर बैठा था. ऐसे में किसी और से टीम का वह जगह भराना समझ में आता है. बीते आईपीएल सत्र में सिर्फ तीन मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘उम्मीद है कि इस वर्ष की नीलामी में फिर से मौका मिलेगा. मैं टीम में जगह देने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और पोंटिंग का वास्तव में आभारी हूं.

Related Articles

Back to top button