खेलमहाराष्ट्र

जिम्रॅस्टिक स्पर्धा में आराध्या खंडारे ने रजत पदक प्राप्त किया

आराध्या का सभी ओर से अभिनंदन किया गया

पुणे/दि.30– पुणे पिंपरी चिंचवड जिमॅस्टिक संघ की ओर से आयोजित 33 वी राज्यस्तरीय रीदमिक जिम्रॅस्टिक स्पर्धा, पिंपरी चिंचवड पुणे में हाल ही में आयोजित की गई थी.
( ऑल एज ग्रुप स्टेट चॅम्पियनशिप)2023-24 की इस स्पर्धा में पहले गुट में औरंगाबाद, लातूर, नाशिक, जालना, कोल्हापुर, अमरावती, पिंपरी चिंचवड इन टीम का सहभाग था. जिसमें विगत अजिंक्य स्पर्धको का सहभाग था. इस स्पर्धा में अमरावती हनुमान प्रसारक व्यायाम मंडल द्बारा अनेक स्पर्धकों ने सहभाग लिया.

जिसमें अमरावती हनुमान प्रसारक व्यायाम मंडल द्बारा आराध्य विजयकुमार खंडारे ने स्पर्धा में रजत पदक (सिल्वर मेडल) प्राप्त किए और राज्य से द्बितीय क्रमांक प्राप्त किया. उसकी इस कामगिरी के संबंध में हनुमान प्रसारक मंडल के जिम्रॅस्टिक विभाग के व्यवस्थापक व प्रशिक्षक आशीष हटेकर, प्रशिक्षिका हेमा राजवैद्य, प्रशिक्षक सचिन, कोठारे प्रशिक्षक अक्षय अवघाते ने अथक परिश्रम किए.
शाला में और जिमॅ्रस्टिक में हमेशा ही अभूतपूर्व कामगिरी करनेवाली आराध्या ने फिल्म कलाकार के रूप में यह अपनी छाप छोडी है. आराध्य के यह अभूतपूर्व कामगिरी सबंध में हनुमान व्यायाम प्रसारक व्यायाम मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकर वैद्य, सचिव चेंडके, गोल्डन किड्स अंग्रेजी शाला के मुख्याध्यापिका नम्रता खंडारे, क्लास टीचर सुषमा पांडे, मनपा शिक्षाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, डी. आर तरासे, फिल्म दिग्दर्शक इंजीनियर काले, प्रसिध्द कलाकार व पत्रकार निशांत उगले, संजय खंडारे, एम. बी.सोनवणे, संजय देशमुख बाखडे साहेब, कोहले, मकेश्वर साहेब, राजू बांबल ने अमरावतीवासियों का अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button