खेल

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली ने कोच राहुल द्रविड़ और नए मैनेजमेंट को लेकर कहीं बड़ी बात

भारत अब रैंकिंग में पहले स्थान पर भी पहुंचा

नई दिल्ली /दी.०६- भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 372 रनों के बड़े अंतर से जीतते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की एक और सीरीज अपने नाम कर ली है. और भारत अब रैंकिंग में पहले स्थान पर भी पहुंच गया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली की यह नए मैनेजमेंट और कोच राहुल द्रविड़ के साथ पहली सीरीज थी. विराट कोहली कानपुर टेस्ट मैच में ब्रेक पर थे. विराट मुंबई टेस्ट मैच में लौटे और जीत के साथ उन्होंने वापसी की और इस जीत के बाद विराट कोहली ने कोच राहुल द्रविड़ और नई टीम मैनेजमेंट को लेकर बड़ी बात भी कह दी है. कानपुर टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी की थी भारत वह मैच जीत नहीं पाया था. वह मैच ड्रॉ हो गया था. मुम्बई टेस्ट मैच में विराट कोहली लौटे और भारतीय टीम ने मैच केवल 3 दिन और चौथे दिन लंच से पहले ही खत्म करके एक शानदार जीत अर्जित की है. मुंबई टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नए मैनेजमेंट को लेकर कहा कि मैनेजमेंट भले ही नया हो लेकिन लक्ष्य केवल भारतीय टीम को आगे ले जाना ही है. भारतीय टीम के मानकों को आगे बढ़ाना ही जिम्मेदारी है.मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने प्रेजेंटेशन में कहा कि ” जीत के साथ मैदान पर वापसी करना एक सुखद एहसास है. हर खिलाड़ी आगे बढ़े यह हम चाहते हैं. पहला टेस्ट मैच अच्छा था और वहां पर भी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था हमने टीम से से चर्चा की और विपक्षी टीम ने अच्छा खेलकर मैच ड्रॉ करा लिया था. गेंदबाजों ने एक अच्छी कोशिश की थी. इस टेस्ट मैच में गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिल रहा था हमने गेंदबाजी अच्छी की और हम कीवी टीम को हराने में कामयाब रहे.

Related Articles

Back to top button