मोर्शी/दि.10– हाल ही में विभागीय क्रीडा संकूल छत्रपति संभाजी नगर में संपन्न हुई राष्ट्रीय शालेय सॉफ्टबॉल स्पर्धा में 19 वर्ष के छात्राओं की महाराष्ट्र टीम ने शानदान खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस टीम में अकोला की तन्वी गोपालराव देशमुख ने महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया. इस टीम ने फायनल मैच में चंदीगढ की टीम को पराजित कर जीत हासिल की.
इस स्पर्धा में पूरे देश से 750 खिलाडियों ने सहभाग लिया था. तन्वी कक्षा 7 वीं से सॉफ्टबॉल और बेसबॉल खेल की प्रेक्टिस कर रही हैं. इसके पूर्व भी तन्वी का दो दफा राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल स्पर्धा में चयन हुआ हैं. कक्षा 10 वी में रहते तन्वी महाराष्ट्र टीम में शामिल हुई और ओडीसा में संपन्न हुई राष्ट्रीय सब ज्यूनिअर सॉफ्टबॉल स्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त किया था. तन्वी मूल अकोला की रहनेवाली हैं. उसका 10 वीं तक शिक्षण अकोला के माऊंट कारमेल हाईस्कूल में हुआ हैं. वर्तमान में छत्रपति संभाजी नगर के डिफेन्स करिअर अकादमी में विज्ञान शाखा में कक्षा 12 वीं शिक्षा ले रही हैं. उसकी एनडीए की तैयारी चल रही हैं. पिता गोपालराव देशमुख कृत्रिम दंत निर्मिती व्यवसायिक हैं और माता गृहिनी हैं. परिवार के कोई भी क्रीडा क्षेत्र में न रहते हुए तन्वी ने अपने कर्तृत्व व अथक परिश्रम से क्रीडा क्षेत्र में नाम रोशन किया है. अकोला जिले से सॉफ्टबॉल खेल में ऐसा प्रदर्शन करनेवाली तन्वी पहली खिलाडी हैं. पालकों से मिले प्रोत्साहन के कारण व मार्गदर्शक सागर निले के कारण यह सफलता प्राप्त होने की बात तन्वी ने कहीं. तन्वी के पिता डॉ. गोपालराव देशमुख मोर्शी तहसील के खेड ग्राम में छोटे से बडे हुए. उनका प्राथमिक शिक्षण खेड ग्राम में पूर्ण हुआ. पश्चात वे अकोला रहने चले गए थे. इस कारण तन्वी के शानदार प्रदर्शन और महाराष्ट्र टीम की सफलता पर प्रवीण राऊत, विलास अघाडे, किशोर कनेर, भुजंगराव चरपे, नंदकिशोर वैराले, सुभाष सावरकर, शेख इस्माईल शेख हकीम, दिनेश शर्मा, हरिश वैराले, सुनील तायडे, संजय नानोरे, प्रवीण सावरकर, सतीश देशमुख, शशी देशमुख, यशवंत तायवाडे, विनोद बोबडे, नंदकुमार चरपे ने तन्वी देशमुख का अभिनंदन किया हैं.