खेल

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब बिना दर्शकों के होंगे तीनों T-20 मैच

गुजरात में बढ़ते कोरोना पर बड़ा फैसला

अहमदाबाद/दि.१५ – कोरोना की दस्तक के बीच भारत दौरे पर आए इंग्लैंड को अगले तीन मुकाबले बिना दर्शकों के  साथ भारत के साथ खेलने होंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यह फैसला लिया गया है कि 16 मार्च, 18 मार्च और 20 मार्च को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबलों के दौरान दर्शकों की मौजूूदगी नहीं रहेगी. यह तीनों टी-20 मुकाबले हैं
बढ़ते मामलों की बात करें तो गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के  900 मामले दर्ज किए गये है. इससे पहले गुजरात प्रशासन ने 8 इलाकों में खाने पीने की चीजों वाली दुकानों को 10 बजे तक बंद करने का आदेश जारी किया है.
साल 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए अबतक के मुकाबलों की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच यहां  24 फरवरी से 28 फरवरी के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला गया था. वहीं चार मार्च से आठ मार्च के बीच दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी यानी पांचवां मुकाबला खेला गया था. इन दोनों मैचों में भारत ने क्रमश: 10 विकेट और पारी व 25 रन से मैच अपने नाम किया था.
वहीं, टी-20 सीरीज के पांचों मुकाबले इसी मैदान पर खेले जाने थे जिनमें से दो मुकाबले हो चुके हैं. पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया था जबकि दूसरे मैच में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की थी. इन मुकाबलों के दौरान मैदान पर दर्शक मौजूद रहे थे. लेकिन अब टी-20 सीरीज के बचे हुए तीन मुकाबलों के लिए दर्शकों की मौजूदगी पर रोक लगा दी गई है. दर्शकों को अब  टीवी और अन्य साधनों से ही मैच का सीधा प्रसारण देखना होगा.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के तीन मुकाबले पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं. महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण फिलहाल देश भर में सबसे ज्यादा हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर यहां भी ऐसा फैसला लिया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button