स्टेट चैंपियनशिप में अमरावती-मुंबई की बढ़त
हव्याप्रमं में चल रही 29 वीं एक्रोबेटिक्स जिम्नास्टिक स्टेट चैंपियनशिप
* राज्य से 152 खिलाड़ियों की भागीदारी, स्वर्ण, रजत, कांस्य सहित 234 पदक वितरित
अमरावती/दि.8– श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में 2 से 4 फरवरी 2024 के दौरान 29 वीं एक्रोबेटिक्स जिम्नास्टिक स्टेट चैंपियनशिप बड़े उत्साह के साथ आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में राज्य भर के 16 जिलों की जिम्नास्टिक टीमों ने भाग लिया, जिसमें अमरावती, मुंबई की बढ़त टीम रहीं. रविवार 4 फरवरी शाम 5 बजे बोर्ड के अनंत क्रीड़ा मंदिर में आयोजित फाइनल समारोह में सीनियर ग्रुप में प्रथम-मुंबई, द्वितीय-अमरावती, तृतीय परभणी, कनिष्ठ समूह प्रथम-मुंबई, द्वितीय-छत्रपति संभाजी नगर और तृतीय-सांगली की टीम ने चैंपियनशिप जीती. 152 खिलाड़ियों ने तीन ग्रुप बैलेंस, डायनामिक, कंबाइन, मेन्स पेयर, वूमेन पेयर, मिक्स पेयर, वूमेन ट्रायो, मेन्स ग्रुप में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया. इन सभी विजेताओं को 78 स्वर्ण, 78 रजत और 78 कांस्य पदक सहित कुल 234 पदक प्रदान किये गये.
श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, महाराष्ट्र हौशी जिमनास्टिक एसोसिएशन, अमरावती जिला हौशी जिमनास्टिक एसोसिएशन और मंडल के सहयोग से डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के सहयोग से 29 वीं एक्रोबेटिक्स जिमनास्टिक स्टेट चैंपियनशिप के समापन समारोह की अध्यक्षता मंडल के सचिव और अमरावती जिला हौशी जिम्नास्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. रवींद्र खांडेकर, भाजपा महिला मोर्चा अघाड़ी झारखंड अध्यक्ष आरती कुजूर, भाजपा महिला आघाडी की जिलाध्यक्ष गंगा खारकर, मंडल सचिव और महाराष्ट्र हौशी जिम्नास्टिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रो. डॉ. माधुरी चेंडके, सारंग राऊत, कोषाध्यक्ष प्रो. राजेश पांडे, प्रतियोगिता निदेशक आशीष सावंत, महाराष्ट्र एसोसिएशन तकनीकी समिति के अध्यक्ष यागेश पवार और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. मंच पर उपस्थित सभी महानुभावों ने अपनी बात व्यक्त करते हुए सभी विजेताओं एवं भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं.
इस अवसर पर एसीबी बुटीक एंड मेगा स्टोर, सुरेश ठाकुर, रितेश बनारसी, माया गारकर, अभिजीत ढेपे, अजय हुशंगाबादकर, वैद्य ब्रदर्स कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स, प्रमोद देशमुख, सभी रेफरी, प्रबंधकों और कार्यकर्ताओं को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन जिम्नास्टिक विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष हटेकर व आभार प्रदर्शन डॉ. मधुकर बुरानासे ने किया. कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय अंपायर कोच अरविंद शिंदे, प्रवीण शिंदे, संजय हेरोडे, अक्षय अवघटे, जयेति शिंदे, हेमंत सावंत, मुकेश घियार, नितिन गायकवाड, अश्वजीत शेजुल बाबासाहेब अहिवले, ऋषिकेष वराडे, राहुल ससाने, सुनील रणपिसे, सचिन कोठारे प्रो. नंदकिशोर चव्हाण डॉ. ललित शर्मा डॉ. मधुकर बुरनासे डॉ. किरण गायकवाड प्रो. अंशु कुमारी, अजय भोंगड़े डिजिटल स्कोरिंग हेड मंदार मत्रे, एशियन चैंपियनशिप भारतीय टीम मैनेजर प्रो. आशीष हटेकर का सम्मान किया गया.
कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला खेल अधिकारी गणेश जाधव, महाराष्ट्र वर्सेस म्युनिसिपल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शेटे, सचिव डॉ. मकरंद जोशी जिला जिम्नास्टिक एसोसिएशन उपाध्यक्ष डॉ. विकास कोलेश्वर पदाधिकारी प्रो. कमलाकर शहाणे, राजेश महात्मे, अनंत निम्बोले, डॉ. कविता वताने, प्रो. विलास दलाल, विकास पाधे, कॉलेज प्रो. ब्रिंड, डॉ. संजय तीरथकर, डॉ. विजय पांडे, प्रो. उदय मंजरे, डॉ. मनोज कोहले, डॉ. धनंजय विट्ठलकर, प्रोफेसर शालिनी देवले, डॉ. सुनीता प्रोफेसर, प्रतीक कोंडे काणे, डॉ. सुनील लाबड़े, डॉ. अनासने, प्रो. संजय वाघमारे, प्रा. मोहन पांडे, प्रो. विजय गांजरे, डॉ. नितिन काले, प्रो. मयूर कुमार, प्रो. शुभम पाटीदार, डॉ. अक्षय गोहद, जिम्नास्टिक कोच वर्ग सचिन कोठारे, अक्षय अवघटे, हेमा राजवैद्य ने मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया.