अमरावतीखेलमहाराष्ट्र

अमरावती रोड रनर्स ग्रुप के सदस्य हुए लोणावला रवाना

कल टाटा अल्ट्रा मैराथॉन में लेंगे हिस्सा

अमरावती/दि.23– कल 24 फरवरी को लोणावला में होने जा रही टाटा अल्ट्रा मैराथॉन में हिस्सा लेने के लिए अमरावती रोड रनर्स ग्रुप के 20 सदस्य आज अपने मार्गदर्शक दिलीप पाटिल के नेतृत्व में लोणावला हेतु रवाना हुए. इस समय कई क्रीडा प्रेमियों ने उपस्थित रहकर इन सभी लोगों का उत्साह बढाया.
बता दें कि, बडे-बडे महानगरों में मैराथॉन स्पर्धा का आयोजन विगत लंबे समय से होता आया है. वहीं खेल के प्रति आत्मस्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सकारात्मकता लाकर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूता निर्माण करने हेतु अमरावती मैराथॉन के जनक एवं रनिंग कोच दिलीप पाटील द्वारा विगत कुछ समय से बडे महानगरों की तर्ज पर अमरावती में मैराथॉन का आयोजन कर दौड स्पर्धा के प्रति उत्साह निर्माण करने के साथ ही पूरे विदर्भ में मैराथॉन स्पर्धा के प्रति रुचि बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. इसके तहत रनिंग कोच दिलीप पाटिल रोजाना 40 से 50 धावको को मुफ्त में प्रैक्टिस करवाते हैं. साथ ही उनके द्वारा स्थापित अमरावती रोड रनर्स ग्रुप के सदस्यों ने हाल ही मेें संपन्न हुई विश्वप्रसिद्ध टाटा मुंबई मैराथन में 30 से अधिक धावकों के साथ अपनी प्रैक्टीस पूरी की. जिसके बाद लोणावला मैराथॉन के साथ ही ग्रुप के सदस्य विश्व की सबसे कठिन साउथ अफ्रीका की कॉमरेड स्पर्धा के लिए तैयारी कर रहे हैं. इस कठीनतम दौड स्पर्धा में दिलीप पाटिल खुद 10 वीं बार हिस्सा लेने वाले है. साउथ अफ्रिका में होने वाली कॉमरेड मैराथॉन हेतु पात्रता प्राप्त करने के लिए ही अल्ट्रा मैराथॉन का आयोजन किया जाता हैं, जो कल लोणावला में होने जा रही है 50 किमी और 35 किमी की दूरी वाली इस स्पर्धा के तहत 50 किमी की दौड तडके 2:30 बजे और 35 किमी की दौड तडके 4:30 बजे शुरू होती है. जिसे निर्धारित समय में पूरा करना होता है. 90 किमी साउथ आफ्रिका की कॉमरेड मैराथॉन का रूट और लोणावला का रूट लगभग एक समान है. जिसके चलते पिछले कई वर्षों से लोणावला में टाटा अल्ट्रा मैराथॉन का आयोजन किया जा रहा है.
टाटा अल्ट्रा मैराथॉन में हिस्सा लेने हेतु अमरावती से लोणावला रवाना हुए स्पर्धकों में पुलिस निरीक्षक अनिल कुरलकर, डॉ. नितीन गावंडे, पुरुषोत्तम दीक्षित, प्रशांत सातव, संजय अंबाडेकर, अभियंता मंगेश पाटील, संजय पाटील, अनिल कांबले, मोहन कावरे, मंगेश भालचक्र, पुलिस कर्मी राजेश कोचे, पुलिस निरीक्षक सतिश उमरे, आशिष अडवानिकर, अभियंता संदिप बागडे, अभियंता दीपमाला सालुंखे बद्रे, डॉ. अंजली देशमुख, प्रणिता पाटील निस्ताने, रीता नरसू, तन्वी अंबुलकर का समावेश है. इन सभी स्पर्धकों को रनिंग कोच दिलीप पाटिल, डॉ. सागर धनोडकर, डॉ. अतुल कढाणे, डॉ. गीतांजलि कढ़ाने, निखिल सोनी, राधिका दम्मानी, ब्रजेश सादानी, प्रवीण जैसवाल, अस्मिता सोनी, सिट्टू सलूजा, धरम मोटवानी, कल्पेश पिंजानी, रूही पिंजानी, डॉ. रोहित देशमुख, संजय आप्पा मेंडसे, ज्योति परतानी, निलेश परतानी, कमल मालवीय, प्रतिभा मालवीय, चिखली के तहसीलदार संतोष काकडे, पुलिस उपाधीक्षक सूर्यकांत जगदाले, निलेश दम्मानी, प्रमोद राठोड़, नरेंद्र भराणी, डॉ. सुरज मडावी, केदार पावगी, प्रग्नेश दोशी, सन्नी वाधवानी, संध्या पाटील, सोनी मोटवानी, अलका जोशी, डॉ. भूमिका कोलमकर, डॉ. सचिन कोरडे, डॉ, अमित डाफे, डॉ. अमित कविमंडन, डॉ. रोहिणी यादगीरे, डॉ. उषा गजभिये, राम छूटलानी, सन्नी जगमलानी, जयंत सोनवाने, रितु तलमले, दिनेश नरसू, निलेश देसाई, चित्तरंजन विठ्ठलानी, निलेश वाडेकर, मंगेश भालचक्र, एड. प्रवीण आगाशे, संजीव नाहटा, राजेंद्र रोडे, रोहित हरवानी, सचिन जैसवाल, रवी बजाज, रोशन मेघानी, विक्की खेरडे, अजय ढोरे, गौरव ढेरे, नीलिमा दुधे, नितीन अंभारे, शिव सोनी, सालोनी सोनी सहित कई गणमान्यों ने शानदार प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी है.

Related Articles

Back to top button