दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट फीजियोथेरेपिस्ट पाए गए कोरोना संक्रमित
सीएसके के बाद कोरोना ने दिल्ली कैपिटल्स पर बोला हमला
नई दिल्ली/दि.७– बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2020 (IPL 2020)का शेड्यूल जारी कर दिया है और टूर्नामेंट की तैयारियां भी लग-भग पूरी हो चुकी है, लोकिन कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. अब दिल्ली कैपिटल्स में भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है, टीम के असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आईपीएल की आइसोलेशन फैसिलिटी में उन्हें 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया गया है. इससे बाद अगर उनकी दो कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आती है, तो वो टीम से जुड़ पाएंगे.
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि, ‘फ्रेंचाइजी के असिस्टेंट फीजियोथेरेपिस्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने अभी तक किसी से मुलाकात नहीं की थी और ना ही वे फ्रेंचाइजी के किसी खिलाड़ी या स्टाफ के संपर्क में थे. उन्हें तुरंत ही आइसोलेट कर दिया गया है. तय मानकों के अनुसार वह अब क्वारंटाइन में चले गए हैं. दुबई पहुंचने पर शुरुआती दो टेस्ट में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन तीसरे टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इससे पहले आईपीएल में 15 लोग कोराना पॉजिटिव पाए जा चुके है. चेन्नई सुपरकिंग्स के 2 खिलाडिय़ों समेत 13 सदस्य की कोरोना संक्रमित पाए गए थो. वहीं राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. हालांकि, उनकी रिपोर्ट यूएई जाने से पहले पॉजिटिव आई थी. इसके बाद वे 14 दिन तक क्वारंटाइन रहे थे पूरी तरह ठीक होने के बाद ही टीम के जुड़े हैं.
बता दे कि बीसीसीआई ने आईपीएल का शेड्यूल जारी कर दिया है और ओपनिंग मैच 19 सितंबर को चेन्नई और मुंबई के बीच खेला जाएगा. वहीं दिल्ली टीम लीग का अपना पहला मैच 20 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ खेलेगी.