खेल

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ले सकते है सन्यास ?

कहा-अंतरराष्ट्रीय करियर में गिने-चुने दिन बाकी

ब्रिस्बेन/दि.२३ – ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर जल्द भारत के खिलाफ एक बार फिर अपनी चमक बिखरने मैदान पर उतरेंगे, लेकिन इससे पहले वॉर्नर ने बड़ा खुलासा कर दिया है. वॉर्नर के मुताबिक अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके ‘गिने-चुने दिन बचे हैं. इस दौरान वह अपनी आक्रामकता पर नियंत्रण रखने का रवैया बरकार रखेंगे.
इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने 27 नवंबर से भारत के खिलाफ शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज से पहले कहा, ”मैं हाल में 34 बरस का हुआ हूं इसलिए 30 बरस की उम्र की तुलना में मेरे दिन गिने-चुने बचे हैं. बेशक इससे जोखिम जुड़ा है लेकिन साथ ही समझदारी भरा क्रिकेट भी.
मैदान पर कई बार भिड़ंत का हिस्सा रहे वार्नर ने कहा कि अगर भारतीय खिलाड़ी उनके साथ छींटाकशी करने का प्रयास करेंगे तो वह इसकी अनदेखी करने को प्राथमिकता देंगे. उन्होंने कहा, ”मैं इसका हिस्सा रहा हूं. इसमें (छींटाकशी) शामिल होने का प्रयास करना, उन्हें भी इसी तरह खेलना पसंद है. हमने समय के साथ सीखा है कि इसमें शामिल नहीं रहें. संभवत: इसकी अनदेखी करके इसके असर को उलट करने का प्रयास कर सकते हैं, बोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाकर और अपने बल्ले का उपयोग करके इसका इस्तेमाल उनके खिलाफ करके.
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 84 टेस्ट मैचों की 155 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए 7244 रन बनाए हैं। इस दौरान वॉर्नर ने 24 शतक, 2 दोहरे शतक और 30 अर्धशतक जड़े। वॉर्नर का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 335 रहा है. वहीं 126 वनडे मुकाबलों में वॉर्नर 95.43 के स्ट्राइक से 5303 रन बना चुके हैं. इस दौरान वॉर्नर 18 सेंचुरी और 21 फिफ्टी लगा चुके हैं.
वॉर्नर टी20 के शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं और ये उन्होंने इस फॉर्मेट में 18 अर्धशतक और 1 शतक लगाकर साबित भी किया है. वॉर्नर ने 81 टी20 इंटरनेशनल में 2265 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल के 142 मैचों में 4 शतक और 48 अर्धशतक की मदद से 5254 रन बना चुके हैं.

Related Articles

Back to top button