वैक्सीन लगाकर फोटो डाली तो कार्तिक को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने किया ट्रोल
दिग्गज कीपर ने भी दिया मजेदार जवाब
नई दिल्ली/ दि. 11 – भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे फिलहाल अपने-अपने घरों में हैं. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बीच सीजन में ही रुक जाने के कारण सभी को वापस लौटना पड़ा. कोरोनावायरस महामारी के बीच हो रहे टूर्नामेंट में ही संक्रमण के मामले आने के बाद इसे रोकना पड़ा था. अब ऐसे में भारतीय क्रिकेटरों के पास फिलहाल काफी वक्त है और इस दौरान वह मौजूदा हालात को देखते हुए सबसे जरूरी काम कर रहे हैं. देश के लाखों नागरिकों की तरह सभी क्रिकेटर भी कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन लगवा रहे हैं. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है, लेकिन इस चक्कर में उन्हें सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का मजाक झेलना पड़ा. हालांकि, कार्तिक ने भी अपनी ओर से ‘करारा जवाब’ दिया. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने मंगलवार 11 मई को कोरना के खिलाफ वैक्सीन लगवाई. वैक्सीन लगवाने के बाद कार्तिक ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वैक्सिनेशन सेंटर में नर्स उन्हें वैक्सीन की पहली डो़ज दे रही थी. कार्तिक की इसी तस्वीर पर ऑस्ट्रेलियाई के धाकड़ ओपनर क्रिस लिन (Chris Lynn) ने एक मजेदार कमेंट किया.
-
मालदीव में हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
असल में क्रिस लिन इन दिनों मालदीव में हैं, जो अपने खूबसूरत समुद्री तटों के कारण काफी मशहूर है. लिन आईपीएल में शामिल रहे बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों के साथ मालदीव में क्वारंटीन में हैं. आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद ही ऑस्ट्रेलियाई सदस्यों को अपने देश की ओर लगे यात्रा प्रतिबंध के कारण ही मालदीव में 15 मई तक क्वारटीन रहना होगा. क्रिस लिन और कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स में दो सीजन तक एक साथ रहे. कार्तिक की कप्तानी में लिन में केकेआर के लिए कई मैचों में ओपनिंग भी की थी. ऐसे में दोनों के बीच अच्छी जमती है, जिसकी एक झलक इस छोटे से मजाक में दिखी.