खेल

अमरावती के शुभम इंगले को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान

अमरावती/दि.२ – नॅशनल स्पोर्ट डेव्हलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर दिया जानेवाले राष्ट्रीय खेल पुरस्कार २०२०-२१ की घोषणा हाल ही में की गई. इस पुरस्कार के लिए संपूर्ण देश के उत्तम खिलािडयों के आवेदन मंगवाए गये थे जिसमें श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल अमरावती के खिलाडी शुभम इंगले का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया.
इस पुरस्कार के लिए देश के जिन खिलािडयों ने राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है. ऐसे खिलािडयों का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया था. शुभम इंगले की महाराष्ट्र राज्य से कराटे और किक बॉक्सींग इस क्रीडा प्रकार में आंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तम कामगिरी करने के संबंध में इस पुरस्कार के लिए उसका चयन किया गया. उनका इस पुरस्कार प्राप्ति के लिए हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य, कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेशराव देशपांडे, सचिव माधुरीताई चेंडके, डीसीपीई के प्राचार्य डॉ.के.के. देवनाथ और मुख्य प्रशिक्षक जयंत इंगोले सर ने उसका अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button