खेल

IPL 2021 को लेकर इंग्लैंड के प्रस्ताव पर आई BCCI की प्रतिक्रिया

बोर्ड ने बताई अपनी प्राथमिकता

नई दिल्ली/ दि. 8 – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सामने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे हुए मैचों के आयोजन को लेकर लगातार प्रस्ताव आते जा रहे हैं. भारतीय बोर्ड के पास पहले से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का विकल्प मौजूद है. अब बीते 3 दिनों में ही इंग्लैंड और श्रीलंका से भी ऐसे ही प्रस्ताव बोर्ड की टेबल पर पहुंच चुके हैं. आधिकारिक रूप से अभी तक किसी बोर्ड ने ये प्रस्ताव नहीं भेजे हैं, लेकिन मीडिया के जरिए इन्होंने अपनी इच्छा जाहिर कर दी है. खास तौर पर इंग्लैंड में टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर काफी चर्चा की जा रही है. हालांकि, अभी तक बोर्ड ने इंग्लिश काउंटियों के प्रस्ताव पर किसी भी तरह की चर्चा तक शुरू नहीं की है. आईपीएल 2021 सीजन को इसी सप्ताह 4 मई को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था. बीसीसीआई के बनाए बायो-सुरक्षित बबल में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले आने के बाद बोर्ड को ये फैसला लेना पड़ा था. इसके बाद ही इंग्लैंड के चार काउंटी क्लबों ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को चिट्ठी लिखकर सुझाव दिया था कि वह बीसीसीआई को इंग्लैंड में टूर्नामेंट के बचे हुए 31 मैचों के आयोजन का प्रस्ताव दे.अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल के हवाले से बताया है कि इंग्लिश काउंटियों की ओर से मिले प्रस्ताव पर अभी तक चर्चा नहीं हुई है, लेकिन बोर्ड टूर्नामेंट को पूरा करने के लिए सभी संभव प्रयास कर रहा है. धूमल ने कहा कि फिलहाल बोर्ड की प्राथमिकता इस साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का सफल आयोजन है. धूमल ने इसके साथ ही इन प्रस्तावों के लिए टी20 लीग की पॉपुलैरिटी को श्रेय दिया. धूमल ने कहा कि आईपीएल अपने आप में काफी बड़ा है और हर कोई टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहता है. उन्होंने कहा कि भारत से बाहर भी इस लीग के काफी फैन हैं.

  • गांगुली-शाह इंग्लैंड जाएंगे इंग्लैंड

फिलहाल बोर्ड के लिए टूर्नामेंट को पूरा करवा पाना बड़ी चुनौती है. हालांकि, इंग्लैंड में इसके आयोजन के पक्ष में माहौल बनता हुआ दिख रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह अगले महीने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के सिलसिले में इंग्लैंड जाएंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों इंग्लैंड बोर्ड के साथ आईपीएल के आयोजन के प्रस्ताव पर भी चर्चा कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button