नई दिल्ली/दि.१३ – राजस्थान रॉयल्स को अपने आईपीएल 2021 के अपने पहले ही मुकाबले में सिर्फ 4 रन से नजीदीकी हार का सामना करना पड़ा. कप्तान संजू सैमसन के बहादुरी भरे शतक के बावजूद टीम 222 रनों का लक्ष्य हासिल करने से चूक गई. इस हार का दर्द फिलहाल राजस्थान के फैंस को अभी भी होगा, लेकिन उनके लिए एक अच्छी खबर आई है, जिससे इस सीजन में टीम के स्टार खिलाड़ी की वापसी के संकेत मिलने लगे हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी के सबसे अहम हथियार जोफ्रा आर्चर इस हफ्ते ट्रेनिंग के लिए लौटेंगे. आर्चर की फिटनेस का ध्यान रख रही मेडिकल टीम ने आर्चर को इसकी इजाजत दे दी है.
आर्चर ने पिछले महीने भारत दौरे पर थे, जहां उन्होंने टेस्ट और टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था. इसके बाद वह वनडे सीरीज खेले बिना ही देश वापस लौट गए थे, क्योंकि उन्हें जनवरी में अपने हाथ में लगी चोट की सर्जरी करानी थी. 29 मार्च को आर्चर की सर्जरी हुई, जिसके चलते वह IPL के शुरुआती दौर का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद है कि आर्चर शुरुआती 4-5 मैच से बाहर होने के बाद टीम में लौट पाएंगे.
राजस्थान की उम्मीदों को जिंदा रखते हुए बुधवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी कि तेज गेंदबाज को हल्की ट्रेनिंग शुरू करने की इजाजत दे दी गई है. अपने बयान में ECB ने कहा, वह इस हफ्ते हल्की ट्रेनिंग के लिए लौटेंगे और ससेक्स और इंग्लैंड क्रिकेट की मेडिकल टीम के साथ मिलकर काम करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि वह अगले हफ्ते से वह इसकी तीव्रता बढ़ाएंगे और गेंदबाजी शुरू कर पाएंगे. आर्चर के बिना राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी पहले ही मैच में बेहद औसत दिखी. टीम के लिए सिर्फ 23 साल के अनजान युवा मीडियर पेसर चेतन साकरिया ने जबरदस्त गेंदबाजी की. हालांकि, राजस्थान की टीम को अभी कुछ और दिन आर्चर का इंतजार करना होगा, लेकिन अगले महीने सीजन के आखिरी दिनों में आर्चर की वापसी से टीम को जरूर मजबूती मिलने की उम्मीद है.