खेल

मैनचेस्टर में मचाया गेंदबाजों ने कोहराम, सिर्फ 40 रन पर लुढ़के 7 विकेट

पुछल्लों ने बचाई टीम की लाज

नई दिल्ली/दि. 27 – इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में एक से बढ़कर एक बेहतरीन मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. खास तौर पर इंग्लैंड के मौजूदा मौसम में गेंदबाजों जमकर मौज कर रहे हैं, क्योंकि बल्लेबाजों के लिए ड्यूक गेंदों का सामना करना आसान नहीं है. ऐसा ही कुछ नजारा गुरुवार को मैनचेस्टर (Manchester) में देखने को मिला, जहां गेंदबाजों ने जमकर मार मचाई और बल्लेबाजों के लिए क्रीज पर टिकना मुश्किल हो गया. यॉर्कशर और लैंकाशर (Yorkshire vs Lancashire) के बीच हो रहे इस मुकाबले में आखिरी के बल्लेबाजों ने मेहमान यॉर्कशर की लाज बचाई, क्योंकि एक वक्त टीम ने सिर्फ 40 रन तक ही सात विकेट गंवा दिए थे. मैनचेस्टर में हो रहे दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों की इस टक्कर में मेहमान यॉर्कशर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन यहीं टीम गलती कर गई. मेजबान लैंकाशर के गेंदबाजों ने यॉर्कशर के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और यॉर्कशर के ओपनर एडम लिथ पांचवें ओवर में ही आउट हो गए और इसके बाद शुरू हो गया पतझड़, जो काफी देर तक नहीं रुका.

  • टॉप ऑर्डर फेल, पुछल्लों ने किया खेल

लैंकाशर के सभी गेंदबाजों ने यॉर्कशर के टॉप ऑर्डर को बुरी तरह झकझोर दिया. टॉम बेली, साकिब मेहमूद, डैनी लैम्ब ने मिलकर सिर्फ 40 रनों पर ही यॉर्कशर के 7 विकेट झटक डाले. यॉर्कशर के सभी प्रमुख बल्लेबाज लंच से पहले ही पवेलियन लौट गए थे और टीम का 50 रन पार करना भी मुश्किल लग रहा था. ड्यूक के अलावा, 9वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए कप्तान स्टीवन पैटरसन ने 27 और 10वें नंबर के बेन कोड ने सिर्फ 28 गेंदों में 72 रनों की अहम पारियां खेलकर किसी तरह टीम को 150 के पार पहुंचाया. दूसरे सेशन में सिर्फ 159 रनों पर यॉर्कशर की पूरी पारी सिमट गई. लैंकाशर के लिए टॉम बेली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए.

Related Articles

Back to top button