खेल

मुंबई इंडियंस पहुंची प्लेऑफ में चेन्नई सुपर किंग्स को मिली जीत का फायदा

कल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा मुकाबला

दुबई/दि.३० –  मुंबई इंडियंस का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के प्लेऑफ में स्थान पक्का हो गया है. अब शनिवार को मुंबई, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरेगी और दिल्ली का लक्ष्य भी प्लेऑफ में पहुंचना होगा. दिल्ली के 12 मैचों में 14 अंक हैं. मुंबई को मात दे उसके 16 अंक हो जाएंगे और वह भी लगभग प्लेऑफ में जगह बना लेगी. प्लेऑफ में भी जगह बनाने के बावजूद मुंबई इस मैच को हल्के में नहीं लेगी क्योंकि उसकी कोशिश शीर्ष-2 में रहते हुए लीग दौर का अंत करने को होगी. इससे फायदा यह होगा कि अगर वह प्लेऑफ में क्वालीफायर-1 में हार भी जाती है, तो उसे फिर क्वालीफायर-2 में खेलने का मौका मिलेगा, जिसे जीत वह फाइनल में जा सकती है. आईपीएल में हर टीम की कोशिश होती है को वह शीर्ष-2 में रहते हुए लीग चरण का अंत करे और दिल्ली भी इसी फिराक में होगी. लेकिन कितना सफल रहती है, यह अंत में पता चलेगा.
मुंबई ने बीते तीन मैच बिना रोहित शर्मा के खेले हैं. उनकी जगह कीरन पोलार्ड ने शानदार कप्तानी की है और बाकी बल्लेबाजों ने रोहित की कमी महसूस नहीं होने दी है, खासकर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने. सूर्यकुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ जो पारी खेली थी उसने सूर्यकुमार को एक अलग जगह खड़ा कर दिया है. वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और रोहित के जाने के बाद जिम्मेदारी उन्होंने अपने कंधों पर ले ली है. ईशान को रोहित की गैर मौजूदगी में क्विंटन डी कॉक के साथ पारी की शुरूआत के लिए भेजा जा रहा है. यह युवा बल्लेबाज इसमें भी खरा उतरा है.
हार्दिक पांड्या ने भी अपना रोद्र रूप दिखाया है. पोलार्ड और पांड्या के भाई क्रूणाल भी रन बना रहे हैं. लेकिन क्या दिल्ली की मजबूत गेंदबाजी के सामने यह सभी अपनी फॉर्म को जारी रख पाएंगे, वो भी तब जब दिल्ली प्लेऑफ में जाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार है. दिल्ली की गेंदबाजी ही नहीं बल्लेबाजी भी मजबूत है, लेकिन पिछले कुछ मैचों में उसके लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है. उसे सिर्फ हार ही मिली है. इसलिए अब जीत के रास्ते पर वापसी करना उसके लिए बेहद जरूरी हो गया है. सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट के आखिरी दौर की जरूरत को जानते हैं. इसलिए दिल्ली एक जख्मी शेर की भांती हो गई है जो बेहद खतरनाक है. पृथ्वी शॉ का टीम में लौटना जरूरी हो गया है. शिखर धवन के साथ उनकी जोड़ी ने दिल्ली को अच्छी शुरूआतें दी हैं. मध्य क्रम से लेकर सलामी बल्लेबाज तक अपनाए जाने वाले अजिंक्य रहाणे इस सीजन चल ही नहीं रहे हैं. बल्लेबाजी में टीम धवन, कप्तान श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोयनिस, ऋषभ पंत और शिमरन हेटमायेर पर निर्भर है. गेंदबाजी में कैगिसो रबादा, तुषार देशपांडे और एनरिक नॉर्खिया पर मुंबई के तूफानी आक्रमण को रोकने की जि़म्मेदारी होगी. रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की स्पिन जोड़ी मुंबई के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है.
मुंबई का गेंदबाजी आक्रामण भी काफी मजबूत है. जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिनसन पूरी तैयारी से दिल्ली के बल्लेबाजों को रोकने उतरेंगे. इन सभी के अलावा, लेग स्पिनर राहुल चहर भी दिल्ली के बल्लेबाजों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button