खेल

आईपीएल-२०२१ की नीलामी में सबसे महंगे बिके क्रिस मौरिस

राजस्थान रायल्स ने १६.२५ करोड़ रुपए में खरीदा

नई दिल्ली/दि.१८-आईपीएल-2021 सीजन के लिए नीलामी चल रही है. कई बड़े नाम बहुत बड़ी कीमत में बिके जबकि कइयों को खरीददार तक नहीं मिला है.कुछ खिलाडिय़ों ने सालों बाद आईपीएल में वापसी की जबकि कुछ घरेलू खिलाडिय़ों को भी फ्रेंचाइजियों ने हाथों हाथ लपका. आईपीएल 2021 की नीलामी के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी क्रिस मौरिस. क्रिस मौरिस को राजस्थान रायल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसी तरह काइल जेमिसन (न्यूजीलैंड)को रायल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा, ग्लैन मैक्सवेल (आस्ट्रेलिया) को रायल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा, जाय रिचर्डसन (ऑस्ट्रेलिया)को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा, कृष्णपा गौतम (भारत) को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा, रिले मेरेडिथ (आस्ट्रेलिया)को पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा, मोइन अली (इंग्लैंड) को चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा, शाहरूख खान (भारत) को पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा, टॉम कुरैन (इंग्लैंड)को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा, नॉथन कुल्टर नाइल (आस्ट्रेलिया)को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा, शिवम दुबे (भारत)को राजस्थान रॉयल्स ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा, माइसिस हेनरिक्स (आस्ट्रेलिया)को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं सचिन तेंदुलकर के बेट अर्जुन तेंदुलकर कोमुंबई इंडियंस ने बेस प्राइज (20 लाख) में खरीद लिया है. अब तक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी क्रिस मौरिस बने है. जिनको राजस्थान रायल्स ने १६.२५ करोड़ रुपयों में खरीदा है. इससे पहले युवराज सिंह (भारत) – 2015- दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा, पैट कमिंस (आस्ट्रेलिया)- 2020- कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. वहीं इस बार काइल जेमिसन (न्यूजीलैंड)-2021-रायल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा है. गौतम गंभीर (भारत)- 2011- कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14.90 करोड़ रुपए में खरीदा था.
बेन स्टोक्स ( इंग्लैंड)-2017- पुणे राइजिंग सुपरजाएंट्स ने 14.5 करोड़ में खरीदा था.
इस साल की नीलामी में अनसोल्ड खिलाडी भी शामिल है. इनमें करुण नायर (बेस प्राइस 50 लाख रुपये), एलेक्स हेल्स (बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये),जेसन रॉय (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये, एविन लुईस (बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये), आरोन फिंच (बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये), हनुमा विहारी (बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये), केदार जाधव (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये), ग्लेन फिलिप्स (बेस प्राइस 50 लाख रुपये), एलेक्स कैरी (बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये), सैम बिलिंग्स (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये), कुसल परेरा (बेस प्राइस 50 लाख रुपये),शेल्डन कॉटरेल (बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये), आदिल राशिद (बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये), राहुल शर्मा (बेस प्राइस 50 लाख रुपये), मुजीब उर रहमान (बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये), हरभजन सिंह (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये), ईश सोढ़ी (बेस प्राइस 50 लाख रुपये),कैस अहमद (बेस प्राइस 50 लाख रुपये), हिमांशु राणा (बेस प्राइस 20 लाख रुपये),सी हरि निशांत (बेस प्राइस 20 लाख रुपये),गहलौत राहुल सिंह (बेस प्राइस 20 लाख रुपये),एटिट शेठ (बेस प्राइस 20 लाख रुपये),हिम्मत सिंह (बेस प्राइस 20 लाख रुपये),विष्णु सोलंकी (बेस प्राइस 20 लाख रुपये), आयुष बडोनी (बेस प्राइस 20 लाख रुपये), वेंकटेश अय्यर (बेस प्राइस 20 लाख रुपये),विवेक सिंह (बेस प्राइस 20 लाख रुपये), एवी बरोट (बेस प्राइस 20 लाख रुपये), केदार देवधर (बेस प्राइस 20 लाख रुपये), अंकित राजपूत (बेस प्राइस 30 लाख रुपये), मुजतबा यूसुफ (बेस प्राइस 20 लाख रुपये), कुलदीप सेन (बेस प्राइस 20 लाख रुपये), तुषार देशपांडे (बेस प्राइस 20 लाख रुपये), करणवीर सिंह (बेस प्राइस 20 लाख रुपये), संदीप लामिछाने (बेस प्राइस 40 लाख रुपये), सुधेसन मिधुन (बेस प्राइस 20 लाख रुपये), तेजस बारोका (बेस प्राइस 20 लाख रुपये), रोवमैन पॉवेल (बेस प्राइस 50 लाख रुपये), शॉन मार्श (बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये), कोरी एंडरसन (बेस प्राइस 75 लाख रुपये), डेवोन कॉनवे (बेस प्राइस 50 लाख रुपये), डैरेन ब्रावो (बेस प्राइस 75 लाख रुपये), रासी वे डेर डुसेन (बेस प्राइस 50 लाख रुपये), मार्टिन गप्टिल (बेस प्राइस 50 लाख रुपये),पवन नेगी (बेस प्राइस 50 लाख रुपये),बेन कटिंग (बेस प्राइस 75 लाख रुपये), गुरकीरत सिंह (बेस प्राइस 50 लाख रुपये), मारनस लाबुशैन (बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये) का समावेश है. वहीं खिलाडिय़ों की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने भारत के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को उनके बेस प्राइस पर खरीदा. पुजारा का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था.
इसके अलावा रोवमैन पोवेल, शॉन मार्श, कोरी एंडरसन, डेरेन ब्रावो (बेस प्राइस 75 लाख) नहीं बिके.
साथ ही रेसी वान डेर डुसेन और मार्टिन गुपटिल, तथा पवन नेगी को भी कोई खरीददार नहीं मिला.

Related Articles

Back to top button