खेल

आगामी २०२१ तक इंग्लैंड और भारत के बीच नहीं खेली जाएगी क्रिकेट श्रृंखला

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए लिया गया फैसला

नई दिल्ली/दि.७– क्रिकेट के चहेतों के लिए एक बुरी खबर है कि आनेवाले २०२१ तक इंग्लैंड और भारत के मध्य कोई भी क्रिकेट श्रृंखला नहीं खेली जाएगी. शुक्रवार को बीसीसीआई ने इस बारे में अधिकारिक पृष्ठि की है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर-अक्टूबर में भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट श्रृंखला कोरोना वायरस महामारी के कारण अगले साल तक स्थगित कर दी गई है. दोनों टीमों को तीन एक दिवसीय क्रिकेट मैच और तीन टी 20 मैच खेलने थे. अब यह अगले साल की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच टेस्ट श्रृंखला के बाद खेली जा सकती है।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा,’ बीसीसीआई और ईसीबी मिलकर 2021 का शेड्यूल देखेंगे जिसमें जनवरी के आखिर से मार्च के आखिर तक इंग्लैंड की टीम भारत का पूर्ण दौरा कर सके. भारतीय टीम को 2021 की गर्मियों में इंग्लैंड का टेस्ट दौरा करना है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा, क्रिकेट की बहाली की तरफ बढ़ते हुए बीसीसीआई और ईसीबी तारीखवार शेड्यूल बनाने की प्रक्रिया में हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच श्रृंखला पर सभी की नजरें रहती हैं. दोनों टीमों के बीच मुकाबले काफी कठिन और रोमांचक होते हैं. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख से अधिक हो गए हैं. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों की वजह से ही आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के दौरान यूएई में किया जाएगा.

Back to top button