खेल

क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या को DRI ने मुंबई इंटरनेशल एयरपोर्ट पर रोका

नडिस्क्लोस्ड गोल्ड और अन्य कीमती चीजें मिली

मुंबई/दि.१२– क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या को डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) द्वारा मुंबई इंटरनेशन एयरपोर्ट पर रोका गया है. क्रिकेट के पास से नडिस्क्लोस्ड गोल्ड और कुछ अन्य कीमती चीजें मिली हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में क्रुणाल मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं. मुंबई इंडियंस टीम ने 10 नवंबर को आईपीएल खिताब जीता था. गुुरुवार को टीम के खिलाड़ी यूएई से भारत लौटे हैं. गौरतलब है कि मंगलवार (10 नवंबर) को आईपीएल 2020 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार इस लीग का खिताब अपने नाम किया. मुंबई इंडियंस की इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा. उन्होंने फाइनल मुकाबले में 51 गेंदो में 68 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए. बता दें क्रुणाल हार्दिक पांड्या के छोटे भाई हैं. वही भारतीय घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा टीम की तरफ से खेलते हैं.

Back to top button