खेल

सीएसके के स्टार खिलाड़ी रैना पारिवारिक कारणों से लौटे स्वदेश

रैना के रिश्तेदारों पर पठानकोट में हमला

नई दिल्ली/दि.२९-पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना पारिवारिक कारणों के चलते यूएई से भारत लौट आए हैं. पता चला है कि रैना के रिश्तेदारों पर पठानकोट के थरियाल गांव में आधी रात को हमला हुआ था. इसके चलते उनका एक करीबी रिश्तेदार अस्पताल में गंभीर हालत में हैं, जबकि उनके अंकल की मौत हो चुकी है.उक्त हमले की घटना 19 अगस्त की रात में सामने आयी, जब परिवार अपने घर की छत पर सो रहा था. अज्ञात हमलावरों ने उन पर घातक हथियारों से हमला किया.
बताया जा रहा है कि सुरेश रैना ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2020 से बाहर कर दिया. इसके बाद फैंस हैरान थे कि उन्होंने ऐसा फैसला क्यों लिया, लेकिन अब इसकी वजह सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, उनके फुफा अशोक कुमार की पठानकोट के थरियाल गांव में आधी रात के हमले के बाद मौत हो गई है, जबकि बुआ आशा देवी की हालत गंभीर है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अभी तक फरार है. रैना के भाई दिनेश रैना ने एक बेवसाइट से फोन पर बात करते हुए कहा कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. उन्होंने कहा, इस बीच, पुलिस ने यह पता लगाने के बाद अपनी जांच शुरू कर दी है कि पीडि़त सुरेश रैना के करीबी रिश्तेदार हैं. पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने मौके से सबूत एकत्र किए हैं. पुलिस ने हमलावरों की पहचान करने के लिए डॉग स्क्वायड की मदद भी ली लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बताया जा रहा है कि बुआ के अलावा मृतक की 80 वर्षीय माता सत्या देवी, 32 साल के बड़े बेटे कौशल कुमार और 24 साल के दूसरे बेटे अपिन कुमार अस्पताल में भर्ती हैं. मृतक अशोक कुमार पेशे से ठेकेदारी का काम करता था.

Related Articles

Back to top button