खेल

सीएसके टीम खिताब की रेस से बाहर

आगरकर और ग्रीम स्वान ने दी जानकारी

  • मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता में से कोई एक बनेगा चैम्पियन

दुबई/दि.१४ – आईपीएल के 13 वें सीजन में आधे मुकाबले खेले जा चुके हैं. मुंबई की टीम अपने 7 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब सबसे नीचे आठवें और चेन्नई सुपर किंग्स सातवें नंबर पर काबिज है. ऐसे में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर और इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान ने चेन्नई और पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें छोड़ दी हैं.
आगरकर का मानना है कि मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) वो तीन टीमें हैं, जो प्लऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी. जबकि स्वान का कहना है कि राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब होंगी.
एक शो के दौरान आगरकर ने कहा कि, आईपीएल का यह सीजन बेहद ही रोमांचक रहा है. इस सीजन में कई बेहतरीन क्षण देखने को मिले. मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है और यह दोनों टीमें इस सीजन की बेस्ट टीमें हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस दिया.
आगरकर ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चौथे पोजिशन के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि इस समय यह दोनों टीमें सीएसके से बेहतर दिख रही हैं.

बेन स्टोक्स के आने से राजस्थान की टीम हुई मजबूत – स्वान

वहीं इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स वो दो टीमें हैं, जो अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहेंगी. स्वान ने कहा, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बेहद संतुलित दिख रही है. एसआरएच के ओपनर बल्लेबाज बेयरस्टो शनदार फॉर्म में हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि हैदराबाद की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी. स्वान ने कहा कि भले ही राजस्थान की टीम ने चार मैच हारे हैं, लेकिन यह टीम क्वालिफाई जरूर करेगी. बेन स्टोक्स की वापसी से टीम को मजबूती मिली है.

Back to top button