अमरावतीखेलमहाराष्ट्र

जिलाधीश के हाथों विभागीय जि. प. क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ

 5 जिले के 2 हजार खिलाडी हुए शामिल

अमरावती/दि.14– जिला परिषद अधिकारी व कर्मचारी विभागीय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ अमरावती के जिलाधिकारी सौरभ कटियार के हाथों किया गया. श्री. हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में तीन दिवसीय यह समारोह चलनेवाला हैं. जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने ध्वजारोहण व क्रीडा ज्योत प्रज्वलित कर अमरावती विभागस्तरीय अधिकारी व कर्मचारी क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन किया. इस महोत्सव में 5 जिले के 2 हजार खिलाडी शामिल हुए हैं.

अमरावती जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा की अध्यक्षता में यह उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ. प्रमुख अतिथि के रुप में अकोला जि.प. के सीईओ बी. वैष्णव, वाशिम के सीईओ वैभव वाघमारे, उपायुक्त संतोष काकडे आदि उपस्थित थे. इसके अलावा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी, वित्त व लेखाधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, उपजिला समन्वयक क्रांती काटोले, कलंब के गटविकास अधिकारी सुभाष मानकर, बुलढाणा के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष पवार, वाशिम के यशवंत सपकाल, गटविकास अधिकारी माया वानखेडे, विनोद खेडकर, सुधीर अरबट, शिक्षाधिकारी बुद्धभूषण सोनोने, अकोला शिक्षाधिकारी सुचिता पाटेकर, यवतमाल के शिक्षाधिकारी गजानन दाभेराव सहित विविध विभाग प्रमुख, पंचायत समिति के गटशिक्षणाधिकारी, विस्तार अधिकारी, केंद्र प्रमुख, शिक्षक संगठना पदाधिकारी, विविध जिला परिषद कर्मचारी संगठना पदाधिकारी, कंत्राटी कर्मचारी संगठना पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रास्ताविक क्रीडा सचिव डॉ. कैलाश घोडके ने संचालन क्षिप्रा मानकर तथा आभार प्रदर्शन क्रीडा संयोजक डॉ. नितीन उंडे ने किया, ऐसी जानकारी राजेश सावरकर, विनायक लकडे, शकील अहमद, श्रीनाथ वानखडे ने दी. तीन दिवसीय इस क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव के लिए विविध समितियां गठित की गई हैं. सोशल मीडिया पर खेल का सीधा प्रसारण भी किया जा रहा हैं. 16 फरवरी को इस क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का दोपहर 3 बजे जि.प. सीईओ संजीता मोहपात्रा की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण समारोह होगा. इस समापन समारोह में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी प्रमुख रुप से उपस्थित रहेगे. इसके अलावा जि. प. के अतिरिक्त सीईओ संतोष जोशी, मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, डीआरडीए की प्रकल्प संचालक प्रीती देशमुख, क्रीडा उपसंचालक विजय संतान उपस्थित रहेंगे.

Related Articles

Back to top button