खेल

ड्रीम-११ को मिला आईपीएल-२० का टाइटल स्पॉन्सर

(IPL)२२५ करोड रुपयों में खरीदे संपूर्ण अधिकार

रिलायंस जीयो व टाटा सन्स को पछाडा

नई दिल्ली/दि.१८- यूएई में होनेवाले आयपीएल-२० टाइटल से चाइनीज कंपनी वीवो के हट जाने के बाद आज नए स्पॉन्सरका एलान कर दिया गया है. ड्रीम-११ को मिला आईपीएल-२० का टाइटल स्पॉन्सर चुना गया है. ड्रीम-११ ने २५० करोड रु आइपीएल-२० सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं. यह बोली वीवो के सालाना ४४० करोड रुपये से १९० करोड रुपये कम है. टाइटल प्रायोजन अधिकार की होड में टाटा समूह भी शामिल था. आईपीएल का आयोजन १९ सितंबर से १० नवंबर तक इस साल संयुक्त अरब अमीरात में किया जाएगा.आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर की दौड में अनएकेडमी, टाटा और बायजू भी शामिल थे. अनएकेडमी ने २१० करोड रुपये की बोली लगाई थी. टाटा की बोली १८० करोड और बायजू की बोली १२५ करोड रुपये की थी. बता दें कि इससे पहले भारत और चीन के बीच बढते विवाद के कारण बीसीसीआई ने इस सीजन के लिए वीवो की छुट्टी कर दी थी. वीवो ने २०१८ से २०२२ तक पांच साल के लिए २१९० करोड रुपये में (प्रत्येक वर्ष ४४० करोड रुपए) आईपीएल टाइटल प्रायोजन अधिकार हासिल किए थे. अगले साल वीवो मुख्य प्रायोजक के रूप में लौट सकता है. आइपीएल-२० का कार्यक्रम १९ सितंबर से शुरू होकर ५३ दिनों तक चलेगा. आइपीएल फाइनल १० नवंबर को कराया जाएगा, जिससे प्रसारकों को दिवाली के हफ्ते का फायदा मिलेगा. बीसीसीआई के मुताबिक इस बार आइपीएल के १० डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) मुकाबले खेले जाएंगे. इस बार शाम के मुकाबले ७.३० बजे से खेले जाएंगे. जो कि पहले रात ८ बजे था.

Back to top button