खेल

चेन्नई सुपर किंग्स का अभियान खत्म होने पर भावुक हुए इमरान ताहिर

अपने फैंस से मांगी माफी

अबुधाबी/दि.२-चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भले ही इस सीजन के अपने आखिरी मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से रौंदा, लेकिन वह प्लेऑफ की रेस से काफी पहले ही बाहर हो चुकी थी. इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स (RR) भी खिताबी रेस से बाहर है.
टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर ने फैंस से माफी मांगी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “अंत में अच्छा समापन, लेकिन प्लेऑफ में नहीं पहुंचने के लिए दिल में दर्द है. क्षमा करें प्रशंसकों यदि आपको लगता है कि मैंने उस तरह से प्रदर्शन नहीं किया है जैसी आप सभी की उम्मीद थी. अगर मौका दिया गया तो अगले साल बेहतर प्रयास करुंगा. आपके प्यार और निरंतर समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.

  • चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई जीत की हैट्रिक

चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में अहम मुकाबला खेला गया, जिसमें चेन्नई ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच के बाद दोनों टीमों के नाम 14 मैच में एक समान 12 अंक हैं.
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 153 रन बनाए. टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई ने 18.5 ओवरों में महज 1 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. चेन्नई ने अपने आखिरी तीनों मैच में जीत दर्ज की है. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद कहा कि टीम को ‘मुख्य खिलाडिय़ोंÓ में बदलाव करना होगा. चेन्नई ने लीग चरण के अपने आखिरी मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से हराकर आईपीएल के अपने 11 सत्र में सबसे बुरे अभियान को जीत के साथ खत्म किया.
टीम के लिए एकमात्र सकारात्मक पक्ष युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की लगातार तीन मैचों में तीन अर्धशतकीय पारी रही. तीन बार की चैम्पियन टीम के कप्तान ने मैच के बाद कहा, ”हमें अपने मुख्य खिलाडिय़ों में थोड़ा बदलाव करके अगले 10 साल की योजना बनानी होगी. आईपीएल की शुरुआत (2008) में हमने ऐसी टीम बनायी थी जिसने 10 वर्षों तक अच्छा खेल दिखाया. अब समय अगली पीढ़ी को जिम्मेदारी देने का है. चेन्नई के 39 साल के इस कप्तान ने कहा, ”प्रशंसकों से कहना चाहूंगा कि हम मजबूती से वापसी करेंगे. हम इसी के लिए जाने जाते है.

Related Articles

Back to top button