अमरावतीखेलमहाराष्ट्र

छत्रपती स्क्वैश एकेडेमी के खिलाडियों का यश

अंडर 17 के राष्ट्रीय शालेय स्क्वैश में रजत पदक जीता

अमरावती/दि.18– छत्रपती स्क्वैश एकेडेमी के तनिष गजेन्द्र मालठाणे व आयुष निलेश येरणे ने अंडर 17 लडकों की 64वीं राष्ट्रीय शालेय स्क्वैश स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया है.

भारतीय खेल महासंघ व जिल्हा क्रीडा अधिकारी कार्यालय,पुणे के संयुक्त तत्वधान में 64वीं राष्ट्रीय शाल ेय स्क्वैश क्रीडा स्पर्धा 2023-34 का आयोजन 9 से 13 जनवरी के बीच महाराष्ट्र स्क्वैश एकेडमी, उंद्री, पुणे, में आयोजित की गई. देश के 19 राज्यों से अंडर 14/17/19 वर्ष आयु गुट के युवक/युवती खिलाडियों ने स्पर्धा में सहभाग लिया था. स्पर्धा में महाराष्ट्र के 17 वर्ष आयु गुट के युवकों के स्क्वैश टीम में सहभागी होकर रजत पदक प्राप्त किया. जिसमें अमरावती के छत्रपती स्क्वैश एकेडेमी के तनिष गजेन्द्र मालठाणे, आयुष निलेश येरणे, तोमय स्कूल के दोनों ही खिलाडी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने जिले व राज्य का नाम ऊंचा करने पर क्रीडा क्षेत्र से दोनों ही खिलाडी को शुभेच्छा की बौछार लग गयी है. इन दोनों ही खिलाडी के प्रशिक्षक गणेश तांबे के मार्गदर्शन में विभागीय क्रीडा संकुल में कोर्ट में अपना प्रशिक्षण लेते है. खिलाडियों को महाराष्ट्र स्क्वैश संगठन के अध्यक्ष डॉ. प्रदिप खांडे व सचिव डॉ. दयानंद कुमार के हाथों शुभेच्छा सत्कार किया गया. इसी तरह विधायक सुलभा खोडके, विभागीय क्रीडा उपसंचालक विजय संतान, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, प्रफुल्ल डांगे, अभिजीत इंगोले, शेख अकील, शुभम मोहतुरे, वैभव पार्तुडे, राहुल महिंगे, मनिष कोठेकर, व गणेश रामभाऊ तांबे, सचिव अमरावती शहर स्क्वॅश रैकेट संगठन व छत्रपती स्क्वॅश एकेडमी ने शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button