खेल

तेज गेंदबाज डेल स्टेन की रफ्तार आईपीएल २०२१ में नहीं दिखेगी

कुछ वक्त के लिए ब्रेक लेने की दी जानकारी

जोहान्सबर्ग/दि.२ – साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने आईपीएल 2021 से अपना नाम वापस ले लिया है. स्टेन ने कुछ वक्त के लिए ब्रेक लिया है, जिसके चलते वह इस सीजन इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं होंगे.
डेल स्टेन ने खुद इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है. स्टेन ने ट्वीट किया, एक छोटा सा संदेश… सभी को यह बताने के लिए कि मैंने खुद को इस साल होने आईपीएल के लिए आरसीबी से अलग कर लिया है. मैं किसी और टीम के लिए भी नहीं खेलने जा रहा हूं. उस दौरान कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले रहा हूं. मुझे समझने के लिए आरसीबी का शुक्रिया। नहीं, मैंने रिटायरमेंट नहीं लिया है. इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में स्टेन ने लिखा, मैं अन्य क्रिकेट लीग में खेलूंगा, जो अच्छे-खासे अंतराल पर हैं. इससे मुझे कुछ ऐसा करने का मौका मिलेगा जिसे लेकर मैं उतना ही उत्साहित हूं जितना कि अपने पसंदीदा खेल के लिए हूं. नहीं, मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं. साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 93 टेस्ट मैचों में 3.25 की इकॉनमी के साथ 439 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 26 बार 5+ शिकार किए हैं. वहीं 125 वनडे में इस राइट आर्म फास्ट बॉलर ने 196 शिकार किए.
बात अगर 47 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की करें, तो स्टेन ने 64 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया है. वहीं 95 आईपीएल मुकाबलों में उन्होंने 97 विकेट चटकाए हैं.

Related Articles

Back to top button