खेल

शारीरिक रुप से विकलांग १०० क्रिकेटरों को दी वित्तीय मदद

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव वॉ की पहल

मुंबई/दि.१३ – भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ (पीसीसीएआई) ने गुरुवार को घोषणा की है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ के मैनेजर हार्ले मेडकाफ ने कोविड-19 महामारी के दौरान करीब 100 शारीरिक रूप से विकलांग क्रिकेट खिलाडिय़ों को वित्तीय मदद मुहैया करायी है.
पीसीसीएआई (फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट असोसिएशन ऑफ इंडिया) के सचिव रवि चौहान ने कहा कि प्रत्येक क्रिकेटर को पांच-पांच हजार रुपये की राशि दी गयी है. चौहान ने बताया कि इस मुश्किल समय में प्रत्येक खिलाड़ी को 5000 रुपये की राशि दी गयी है.
पीसीसीएआई ने एक बयान में कहा, ”हमारा लक्ष्य है कि 400 दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद की जाये. पीसीसीएआई हार्ले मेडकाफ, आनंद चुक्का और प्रवीण नल्ला के इसमें मदद करने के लिये शुक्रिया करना चाहेग.
चौहान के अनुसार मेडकाफ और चुक्का ने राशि जुटायी जबकि नल्ला ने एन-95 मास्क मुहैया कराये है. बयान के अनुसार, ”ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का सहयोग करने और इन खिलाडिय़ों का प्रोत्साहन करने के लिये शुक्रिया. चौहान ने कहा कि उन्होंने राज्य संघ से जरूरतमंद क्रिकेटरों की सूची देने को कहा था जिसके अनुसार यह राशि वितरित की गयी.

Related Articles

Back to top button