रोहित शर्मा को लेकर फूटा भारतीय पूर्व कप्तान का गुस्सा
भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसकर ने उठाए सवाल
दुबई/दि.४ – मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर वापसी की. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा का नाम नहीं है, लेकिन आईपीएल में मुंबई की ओर से रोहित मैदान पर नजर आए. रोहित के इस फैसले से जहां एक ओर क्रिकेट फैंस खुश नजर आए तो वहीं कुछ क्रिकेट दिग्गजों ने रोहित के इस निर्णय पर सवाल भी खड़े किए हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ संघर्ष के दौरान चोटिल होने के बाद रोहित 18 अक्टूबर से टीम में शामिल नहीं थे. भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने अब रोहित के मुंबई के लिए खेलने पर सवाल खड़े किए हैं. वेंगसरकर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अयोग्य घोषित किए जाने के कुछ ही दिनों बाद, बल्लेबाज के फिर मैदान पर लौटने को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया.
वेंगसरकर ने रोहित को लेकर कहा कि यह दिलचस्प है कि टीम इंडिया के सबसे कुशल बल्लेबाज रोहित शर्मा, जो कुछ दिनों पहले ही भारतीय टीम के फिजियो (नितिन पटेल) द्वारा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अनफिट घोषित किए गए थे और इसलिए उन्हें इस यात्रा के लिए नहीं चुना गया था, वो इमय मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. अब, यहां सवाल यह है कि क्या आईपीएल भारत के लिए खेलने से ज्यादा महत्वपूर्ण है?
इससे पहले रोहित के भारतीय टीम में नहीं होने पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम मैनेजमेंट पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कोच रवि शास्त्री से सवाल कर डाला. सहवाग ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि क्चष्टष्टढ्ढ ने बिना पूरी जानकारी लिए रोहित के चयन पर फैसला किया. पूर्व ओपनर ने कहा कि रोहित को टीम में चुना जाना चाहिए था और अगर वो फिट नहीं हो पाते तो उन्हें आगे जाकर रिप्लेस भी किया जा सकता था.