नई दिल्ली/दि.२०-कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की है. विराट कोहली ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन उनका फैसला जल्द ही गलत साबित हो गया और वो सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली के टॉस जीतने और बल्लेबाजी करने के बाद, चीजें बिल्कुल उनके योजना के अनुसार नहीं हुईं. कप्तान कोहली को प्रसिद्ध कृष्णा ने LBW आउट कर दिया. देवदत्त पडिक्कल को लॉकी फर्ग्यूसन ने पवेलियन लौटाया और धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स गोल्डन डक हो गए.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने करियर में छठी बार गोल्डन डक का शिकार हुए. आंद्रे रसेल की एक शानदार गेंद ने डिविलियर्स को चारों खाने चित कर दिया.
शानदार यॉर्कर और पवेलियन लौट गए डिविलियर्स
रसेल ने लेग-स्टंप पर परफेक्ट यॉर्कर फेंक डिविलियर्स को पवेलियन लौटा दिया. गेंद डिविलिर्यस के पैरों में लगी और स्टंप्स से टकरा गई और डिविलियर्स निराशा में सिर हिलाते हुए वापस चले गए. अपने करियर में डिविलियर्स छठी बार गोल्डन डक हुए हैं. एबी डिविलियर्स आईपीएल में 10वीं बार डक हुए हैं. वहीं, आरसीबी की ओर से खेलते हुए लिए 8 बार और 2 बार दिल्ली की ओर से खेलते हुए डक हुए हैं.
रसेल ने 9वें ओवर की चौथी गेंद पर एबी डिविलियर्स को तेज यॉर्कर डाली, जिसे वो समझ नहीं पाए और गेंद उनके पैड पर लगते हुए विकेट से जा टकराई. एबी इस तरह आईपीएल में 5वीं बार गोल्डन डक पर आउट हुए. वहीं रसेल पहली बार इस फॉर्मेट में उन्हें आउट करने में कामयाब रहे हैं. इस सीजन में अब तक RCB ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक खेले गए 7 मैचों में 5 जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.
आईपीएल में पांच बार गोल्डन डक हुए हैं एबी
क्रिकेट में जब भी कोई बैट्समैन जीरो पर आउट होता है तो उसे डक कहा जाता है. इसके अलावा अगर कई बैट्समैन पहली गेंद पर आउट होता है तो उसे गोल्डन डक कहते हैं. वहीं जब कोई बल्लेबाज बिना कोई गेंद खेले ही आउट हो जाए तो उसे डायमंड डक कहा जाता है. डिविलियर्स टी20 फ्रैंचाइजी क्रिकेट में पांच बार आईपीएल में गोल्डन डक हुए हैं. वो साल 2015 में आईपीएल में आखिरी बार गोल्डन डक हुए थे. वहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वो आखिरी बार गोल्डन डक 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डरबन में हुए थे.