अमरावतीखेल

भव्य एकदिवसीय वॉलीबॉल स्पर्धा का आयोजन

साई क्रीडा मंडल व शौर्य क्रीडा मंडल का संयुक्त आयोजन

अमरावती /दि.2– स्थानीय दस्तुर नगर, देशपांडे ले आऊट के शौर्य क्रीडा मंडल के मैदान में साई क्रीडा मंडल व शौर्य क्रीडा मंडल क संयुक्त तत्वधान में भव्य एकदिवसीय वॉलीबॉल खुली स्पर्धा का आयोजन किया गया.
29 नवंबर को सुबह स्पर्धा की शुरूआत की गई. परिसर के नागरिकों के हाथों स्पर्धा का उद्घाटन किया गया. इस समय शौर्य क्रीडा मंडल के नाम फलक का भी अनवारण पूर्व पार्षद तुषार भारतीय के हाथो किया गया. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्पर्धा को उत्कृष्ट प्रतिसाद मिला. जिसमें अकोला, वर्धा, अमरावती जिला सहित व विदर्भ के 22 विभिन्न टिमों ने सहभाग लिया. शाम के समय समाजसेवक नितीन कदम, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री बादलजी कुलकर्णी व अन्य मान्यवरों के हाथों स्पर्धा को भेंट दिया गया. देर रात तक चले रोमांचक फाईनलल मैच का समापन हुआ. जिसमें विमविक्लब ने विजेता ट्राफी जीती व द्वितीय पारितोषिक अंबापेठ क्रीडा मंडल को मिला. तथा तृतीय पुरस्कार युथ बॉईज बडनेरा ने जीता. आयोजन समिती की ओरर से सभी विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया.
एक दिवसीय स्पर्धा के आयोजन के लिए रिद्धेश देशमुख, महेश बुंदले, तन्मय राऊत, मनीष नाकिल, अभिजित देशमुख, सुरज यादव, श्रेयस देशमुख, समर्थ देशमुख, पवन वानखडे, शाश्वत कठाले, हर्षित देशमुख, समर्थ म्हाला, निलय गावंडे, अथर्व काले, श्रवण वानखडे, प्रथमेश शेंद्रे, आदर्श,कान्हा, संकेत शेगोकार, मनीष नाकील, आलोक जिरापुरे, प्रणव सोंकुवर, दिप श्रीखंडे, दिपक, अनिकेत गणथाडे, सार्थक तारे, यश मेंढे, अनिकेत देशमुख, अक्षद यादव, स्वप्निल वाघमारे, हर्षल वानखडे, रौनक नाकील, नीरज इंगले ने सहकार्य किया व मंडल के वरिष्ठ खिलाडी सतीशजी शुक्ला, शरदजी यादव, अभिजितजी गावंडे, राहुल कालसर्पे व मंडल के अध्यक्ष डॉ निक्कू खालसा व सदस्य स्वप्निल वाघमारे, संकेत बाखडे ने विशेष उपस्थिती व सहकार्य दिया.

Related Articles

Back to top button