खेल

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पैरा एथलीट्स को बताया हीरो

देश से समर्थन करने की अपील की

नई दिल्ली/दि. 23 – पैरालिंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए भारतीय खिलाड़ी टोक्यो पहुंच चुके हैं. पैरालिंपिक खेल 24 सितंबर से शुरू होने वाले जिसमें भारत के 54 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जो 9 अलग-अलग खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस बीच महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सभी से देश के पैरा एथलीट्स का समर्थन करने को कहा है. सचिन ने कहा की ने पैरा खिलाड़ी ‘वास्तविक जीवन के नायक’ हैं.
तेंदुलकर ने सोमवार को बयान में कहा, ‘यह पैरालिंपिक खेलों का समय है और मैं सभी भारतीयों से टोक्यो खेलों में भाग ले रहे देश के 54 खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील करता हूं.’ तेंदुलकर ने कहा कि पैरा खिलाड़ियों का सफर सीख देता है कि यदि जज्बा है और दृढ़ संकल्प है तो व्यक्ति कुछ भी कर सकता है.
उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि ये महिलाएं और पुरुष विशेष क्षमताओं वाले खिलाड़ी नहीं बल्कि असाधारण क्षमता वाले महिला और पुरुष हैं जो हम सभी के लिये वास्तविक जीवन के नायक हैं.’ तेंदुलकर ने कहा, ‘उनकी जीवन यात्रा से हमें सीख मिलती है कि महिलाएं और पुरुष अपने जुनून, प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ क्या कर सकते हैं और हम सभी के लिये प्रेरणा का काम कर सकते हैं.’

उन्होंने कहा कि पैरालिंपिक में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी का समर्थन करना जरूरी है भले ही परिणाम कुछ भी रहे. तेंदुलकर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यदि हम अपने पैरालिंपिक खिलाड़ियों को उसी तरह से समर्थन दे सकते हैं जैसा हम अपने ओलिंपिक नायकों और क्रिकेटरों को देते रहे हैं तो हम बेहतर समाज स्थापित कर सकते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘और केवल पदक विजेताओं का ही नहीं बल्कि सभी का हौसला बढ़ाना आवश्यक है. पैरालिंपिक खेलों में भाग ले रहे सभी 54 खिलाड़ियों में से प्रत्येक पदक नहीं जीत पाएगा.’ तेंदुलकर ने उम्मीद जतायी कि इस बार भारत पैरालंपिक में अधिक पदक जीतने में सफल रहेगा. उन्होंने कहा, ‘मैं पढ़ रहा हूं कि हम इस बार 10 से अधिक पदक जीत सकते है. मुझे उम्मीद है कि हम और पदक जीतेंगे. रियो में हमने चार पदक जीते थे. यदि इस बार हम 10 से अधिक पदक जीतते हैं तो यह बहुत बड़ा बदलाव होगा जिसका हम सभी को जश्न मनाना चाहिए.’

Related Articles

Back to top button