अमरावतीखेलमहाराष्ट्र

विदर्भ अजिंक्य पद खो-खो स्पर्धा का शानदार शुभारंभ

20-20 महिला व पुरुष टीमों का है समावेश

* जिला खो-खो एसो. व स्व. प्रभाकर थेटे मित्र मंडल का आयोजन
अमरावती/दि.29– पूर्व पार्षद तथा खो-खो के राष्ट्रीय खिलाड़ी स्व. प्रभाकर थेटे की स्मृति में 26 से 28 जनवरी तक मुधोलकर पेठ के युवक क्रीड़ा मंडल मैदान पर विदर्भ अजिंक्य पद खो-खो स्पर्धा का आयोजन किया गया है. इस स्पर्धा का उद्घाटन कल 26 जनवरी की शाम 5 बजे सांसद डॉ. अनिल बोंडे के हाथों समारोहपूर्वक किया गया. पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह में विधायक सुलभा खोड़के, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व सभापति तुषार भारतीय, राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, पूर्व पार्षद प्रा. प्रशांत वानखडे तथा क्रीड़ा व युवक सेवा उपसंचालक विजय संतान सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे.

इस स्पर्धा में विदर्भ से पुरुषों की 11 तथा महिलाओं की गढ़चिरोली व गोंदिया छोड़कर 9 टीमें शामिल हुई है, साथ ही विदर्भ से कुल 300 खिलाड़ी इस स्पर्धा में शामिल हुए है. उद्घाटन समारोह में साईं बाबा विद्यालय की 70 युवतियों द्वारा लेजिम प्रस्तुति दी गई.
इस स्पर्धा के जरिए पुरुष व महिला गुट से प्रत्येकी चार टीमों का पुरस्कारों के लिए चयन किया जायेगा. जिसमें से विदर्भ की टीम तैयार कर उन्हें फरवरी में आंध्रप्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय खो-खो स्पर्धा में खेलने का मौका मिलेगा. साथ ही पहले तीन विजेताओं को सरकार के 5 फीसदी आरक्षण का भी लाभ दिया जायेगा. इस स्पर्धा के लिए स्वयं निधि से 5.35 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. सभी पंच अधिकारी, खिलाड़ियों के निवास व भोजन की व्यवस्था संभागीय क्रीड़ा संकुल मे ंकी जा रही है. खिलाड़ियों के लिए बस की व्यवस्था की गई है. स्पर्धा को सफल बनाने आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रा. रवींद्र कडू के साथ ही प्रा. डॉ. सतीश मोदानी, डॉ. नितिन चवाले, प्रा. डॉ. गजेंद्र रघुवंशी, प्रा. डॉ. चेतक शेंडे, प्रा. डॉ. विनोद कपिले, प्रसाद थोटे आदि सहित आयोजन समिति के सदस्य विशेष सहयोग दे रहे हैं.

Related Articles

Back to top button