अमरावतीखेलमहाराष्ट्र

सरकार चैलेंज कप हॉकी स्पर्धा में गुजरात और भुसावल टीम का वर्चस्व

हर दिन उमड रही हैैं खेल प्रेमियों की भीड

अमरावती/दि.15– शहर के असोरिया के पेट्रोल पंप के पास स्थित डिप्टी ग्राऊंड पर जारी सरकार चैलेंज कप हॉकी स्पर्धा में हर दिन शानदार मुकाबले देखने मिल रहें हैं. गुजरात और भुसावल की टीम ने चौथे दिन शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. खिलाडियों का मनोबल बढाने के लिए बडी संख्या में खेल प्रेमी मैदान पर उमड रहे हैं.

पूर्व पार्षद तथा उर्दू एज्युकेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष आसिफ हुसैन की पहल पर ताज इंडिया हॉकी क्लब की तरफ से आयोजित सरकार चैलेंजे हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ गत 11 फरवरी को हुआ. प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश, मध्यप्रदेश, तेलंगणा, मुंबई, गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र विभिन्न जिलो सहित कुल 16 टीमो ने सहभाग लिया हैं. बुधवार 14 फरवरी को गुजरात और पटना के बीच मैच हुआ. तिसरे क्वॉर्टर तक दोनों टीम एक-एक गोल से बराबरी पर थी. लेकिन चौथे क्वॉर्टर में गुजरात टीम ने एक गोल मारकर बढत हासिल करते हुए जीत हासिल की. दुसरा मैच आदिलाबाद और भुसावल के बीच हुआ. तीसरे क्वॉर्टर में भुसावल की टीम ने चौथा गोल मारकर जीत हासिल की. मैच के दौरान एसी रेलवे के पूर्व खिलाडी व निर्णायक राजेश बिहार व शफीउद्दीन उर्फ बबलू ने अंपाअरिंग की. मैच को निहारने के लिए आसिफ हुसैन, विजय संतान, इरफान अथरअली, सलीम मिरावाले, सनाउल्ला खान, शेख हमीद, जुनेद खान, अफसर बेग आदि उपस्थि थे.

Back to top button