
नई दिल्ली/दि.१० – हर्षल पटेल हैट्रिक से चूक गये लेकिन उनके पांच विकेट के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने शुक्रवार को यहां अच्छी वापसी करके मुंबई इंडियन्स को इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच में नौ विकेट पर 159 रन ही बनाने दिये, और आरसीबी ने आठ विकेट खोकर मैच जीत लिया. एक समय मैच में ऐसा मोड आया जब मुंबई के गेंदबाजों ने पटापट विकेटस निकालना शुरू किया. जिससे आरसीबी के खेमे में खलबली मच गयी थीं. लेकिन मिस्टर ३६० डिग्री यानि एबी डिलीवर्स ने मैच को आखरी चरण तक ले गए. उनके रन आऊट होने के बाद फिर से मैच ने रूख पलट लिया था. लेकिन आखिरकार रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने मुुंबई को हराकर पहली जीत हासिल की.
इससे पहले आरसीबी ने गेंदबाजी करते हुए टीम के गेंदबाज पटेल ने चार ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट लिये जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. मुंबई के खिलाफ किसी भी गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण है. उनके अलावा मोहम्मद सिराज (चार ओवर 22 रन) और काइल जेमीसन (27 रन देकर एक) ने भी कसी गेंदबाजी की. 5 विकेट लेकर पटेल ने खास रिकॉर्ड भी बना दिया.हर्षल पटेल आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं. हर्षल ने हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, कायरन पोलार्ड और मार्को जेनसन जैसे बल्लेबाज को आउट कर अपना 5 विकेट हॉ़ल लेने का कारनामा कर दिखाया. बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में हर्षल को आरसीबी ने 20 लाख रूपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था. मुंबई की ओर से सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (35 गेंदों पर 49, चार चौके, तीन छक्के) तथा सूर्यकुमार यादव (23 गेंदों पर 31, चार चौके, एक छक्का) ने दूसरे विकेट के लिये 70 रन जोड़कर मुंबई को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया, लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने इसके बाद क्षेत्ररक्षकों से मदद न मिलने के बावजूद बल्लेबाजों को दबाव में रखा. आखिरी चार ओवरों में केवल 25 रन बने. पटेल ने पारी के अंतिम ओवर में केवल एक रन दिया और तीन विकेट लिये.