खेल

एमएस धोनी की वापसी से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कैसा है माहौल?

केएल राहुल ने दिया जवाब

नई दिल्ली/दि. 19 – टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने जबसे टीम का ऐलान किया तभी से फैंस पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में देखने को बेताब थे. यही बेताबी फैंस के साथ-साथ टीम इंडिया के स्टार भी बेसब्री से धोनी का इंतजार कर रहे थे. टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने बताया धोनी की वापसी के साथ ही टीम इंडिया में एक नई शांति की भावना भी आ गई है.
साल 2019 में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से एमएस धोनी ने कोई मैच नहीं खेला. इसके बाद एमएस धोनी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए महेंद्र सिंह धोनी को बतौर मेंटॉर टीम से जोड़ा है. रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली की रजामंदी से बीसीसीआई ने फैसला किया था.
कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि उनके आने से टीम में ऊर्जा का संचार हुआ है. इसके बाद अब केएल राहुल ने भी इस पर अपने विचार सामने रखे हैं. राहुल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘निश्चित तौर पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम में वापसी से बहुत अच्छा लग रहा है, क्योंकि हम उनकी अगुवाई में खेले हैं. जब वह हमारे कप्तान थे, तब भी हम उन्हें एक मेंटॉर की तरह देखते थे.’

उन्होंने कहा, ‘जब वह कप्तान थे तो हमें उनका ड्रेसिंग रूम में होना अच्छा लगता था. उनकी उपस्थिति से बनने वाली शांति की भावना हमें पसंद है. हम सभी मदद के लिये उनकी तरफ देखते थे. उनका यहां होना शानदार है.’ राहुल ने कहा, ‘इससे हमें शांति की भावना का अहसास होता है. हमने पहले दो से तीन दिन उनके साथ बिताने का पूरा आनंद लिया है. मैं उनसे क्रिकेट, कप्तानी और क्रिकेट से जुड़े प्रत्येक पहलू के बारे में सीख लेना चाहता हूं’.
धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल में अपना चौथा आईपीएल खिताब जीता और संभावना है कि वह 2022 में वापसी करके चेपक में घरेलू दर्शकों के सामने खेलेंगे. राहुल ने कहा, ‘हम में से कोई नहीं जानता कि आईपीएल 2021 का फाइनल उनका आखिरी मैच होगा या नहीं. उन्होंने कहा, ‘धोनी हम में से किसी को भी कड़ी चुनौती दे सकते हैं. वह गेंद को सबसे दूर हिट कर सकते हैं, वह बहुत ताकतवर हैं और विकेटों के बीच दौड़ में उनका कोई सानी नहीं है. वह सबसे फिट नजर आते हैं, उनका यहां होना बहुत अच्छा है.’

Related Articles

Back to top button