खेल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर बारिश की मार से आईसीसी हुई परेशान

मैच के रिजर्व डे की टिकटों पर लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली/दि.२१- आईसीसी ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021 के लिए रिजर्व छठे दिन की टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है. इस दिन की टिकटों की कीमतें कम की जाएंगी. बारिश और खराब रोशनी के चलते फाइनल मैच पर बुरा असर पड़ा है. पहले दिन का पूरा खेल बारिश ने धो दिया था. फिर दूसरे और तीसरे दिन खराब रोशनी के चलते खेल को जल्दी समाप्त करना पड़ा था. इस दौरान क्रमश: 64.4 और 76.3 ओवर का खेल ही हो सका था. चौथे दिन बारिश ने फिर से दखल दी. इसके चलते पहले सेशन का खेल नहीं हो पाया. ऐसे में आईसीसी उम्मीद कर रही है कि पांचवें और छठे दिन खेल हो सकेगा. आईसीसी ने पहले ही इस मैच के लिए रिजर्व डे का ऐलान किया था. तब कहा गया था कि पांच दिन के मुख्य खेल के दौरान अगर किसी वजह से खेल में कटौती होती है तो उसकी पूर्ति छठे दिन की जा सकेगी.

आईसीसी के एक सॉर्स के जरिए पीटीआई ने लिखा है, ‘हां, छठे दिन के खेल की टिकटों की कीमतें कम की जाएंगी. यह ब्रिटेन में होने वाले मैचों की स्टैंडर्ड प्रैक्टिस है. इस टेस्ट मैच में केवल ब्रिटेन के नागरिक ही शामिल हो सकते हैं तो आईसीसी यहीं की गाइडलाइंस अपना रही है.’ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टिकटों की कीमतें तीन स्लैब में रखी गई थी. इसके तहत 15444, 10296 और 7722 रुपये की टिकट थी. अब मैच के आखिरी दिन यह टिकट 10296, 7722 और 5148 रुपये की रहेगी.

Related Articles

Back to top button