वास्तव में नीलामी से पहले ही मैक्सवेल को दी थी आरसीबी की कैप
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का बयान
नई दिल्ली/दि.१० – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उन्हें ग्लेन आईपीएल से पहले मैक्सवेल के भीतर एक अलग ही तरह की ऊर्जा दिखायी पड़ी. ध्यान दिला दें कि आरसीबी ने इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को इस साल 14.25 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम में खरीदा था. आरसीबी ने यह फैसला तब लिया था, जब पिछले साल इस खिलाड़ी का प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा था और चर्चा ऐसी भी हो रही थीं कि मैक्सवेल को कोई खरीदेगा भी, लेकिन तमाम अटकलों पर पानी फेरते हुए मैक्सवेल करोड़ों की रकम बटोरने में कामयाब रहे. विराट ने कहा कि मैक्सवेल एक अच्छे इंसान हैं. जब मैं ऑस्ट्रेलिया के दौरे में था, तब भी हमारे बीच खासी बातचीत हुयी थी. वह आरसीबी के साथ जुड़कर बहुत ही खुश हैं और मुझे इस समय उनके भीतर एक अलग ही ऊर्चा दिखायी पड़ रही है. विराट बोले कि हम मैक्सवेल को हर हाल में लेना चाहते थे और फरवरी में हुई नीलामी में हमने उन्हें लेकर खास लक्ष्य बनाया था. और जब आपकी योजना सही ढंग से अमल होती है, तो आप खुश होते हैं. कोहली ने बताया कि वास्तव में नीलामी से पहले स्पिनर एंडप जंपा ने मैक्सवेल को उनकी कैप भेंट की थी. उन्होंने कहा कि जंपा ने नीलामी से पहले ही अपनी और मैक्सी की अभ्यास के दौरान आरसीबी की कैप पहने हुए तस्वीर मुझे भेजी थी. जंपा एक मजाकिया किस्म के इंसान हैं. मुझे यह काफी मजाकिया लगा और मैंने इसको लेकर मैक्सी को मैसेज भी भेजा था. बहहाल, पिछला आईपीएल मैक्सेवल के लिए कैसा भी रहा हो, लेकिन इस बार मैक्सेवल ने पहले ही मैच में ट्रेलर दिखा दिया है. इसका सबूत है रिवर्स स्वीप से गजब के छक्के! और ये बताने के लिए काफी हैं कि पहले मैच में मुंबई के खिलाफ 28 गेंदों पर 39 रन बनाने वाले मैक्सवेल आने वाले मैचों में गजब का असर छोड़ने जा रहे हैं और विराट ने उन पर गलत दांव नहीं चला है!