नई दिल्ली/दि.५-T20 World Cup 2021 में भारतीय टीम ने अपना दूसरा मैच शानदार अंदाज में जीता. स्कॉटलैंड को महज 85 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. भारतीय टीम ने महज 39 गेंदों में जीत हासिल की. भारत की जीत में मोहम्मद शमी-रवींद्र जडेजा का बड़ा हाथ रहा, दोनों ने 3-3 विकेट लिए. बुमराह ने भी 2 विकेट चटकाए. इसके बाद केएल राहुल ने महज 19 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी खेली. इस बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम का नेट रनरेट न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान से बेहतर हो गया.
बता दें टी20 वर्ल्ड कप में ये भारत की सबसे बड़ी जीत है. भारत ने 81 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली जो उसका बेस्ट प्रदर्शन है. श्रीलंका के नाम 90 गेंद पहले जीत हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इसी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 81 गेंद पहले हराकर बड़ा कारनामा किया था.
भारत अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंचा
स्कॉटलैंड पर रिकॉर्डतोड़ जीत के साथ ही भारतीय टीम अब अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. भारत के 4 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हो गए हैं और उसका नेट रनरेट +1.619 हो गया है. अफगानिस्तान के नाम भी 4 अंक हैं लेकिन उसका नेट रनरेट भारत से कम है. अफगानिस्तान का नेट रनरेट +1.481 है. न्यूजीलैंड की टीम 3 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं पाकिस्तान 4 मैचों में 4 जीत के साथ पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है.
विराट ने टॉस जीता, स्कॉटलैंड पर टूट पड़ी टीम इंडिया
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पहली बार टूर्नामेंट में टॉस जीता और उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने स्कॉटिश टीम को महज 85 रनों पर समेट दिया. 86 रनों का लक्ष्य कम था लेकिन टीम इंडिया को नेट रनरेट में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड को पछाड़ने के लिए ये रन 7.1 ओवर में बनाने थे. टीम इंडिया को ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई. पहले ओवर से ही भारत ने अटैक किया और रोहित शर्मा ने वाट के ओवर में शानदार चौका लगाया. दूसरे ओवर में केएल राहुल ने हाथ दिखाए और तीन चौके जड़ ओवर में 15 रन बटोरे. तीसरे ओवर में टीम इंडिया ने 16 रन बटोरे. केएल राहुल ने एक छक्का और चौका लगाया वहीं रोहित शर्मा ने भी एक बाउंड्री लगाई. चौथे ओवर में भारत ने 14 रन बटोरे और भारत का स्कोर 23 गेंदों में 50 पार पहुंचा. पांचवें ओवर में टीम इंडिया ने 17 रन बटोरे. लेकिन रोहित शर्मा इस ओवर में अपना विकेट भी गंवा बैठे. रोहित शर्मा ने 30 रन बनाए. छठे ओवर में केएल राहुल ने छक्का और चौका लगाया और इसके बाद केएल राहुल ने 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.