खेल
ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के फाइनल में भारत संयुक्त रूप से विजेता
इंटरनेट कनेक्षन में कमी के कारण लिया गया फैसला
नई दिल्ली/दि.३० – ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के फाइनल में भारत संयुक्त रूप से विजेता बना है. भारत के साथ ही इस फाइनल मुकाबले में रूस को भी संयुक्त रूप से विजेता चुना गया है. यहां बता दें कि इंटरनेट कनेक्शन में कमी के कारण भारत और रूस को संयुक्त रूप से विजेता चुना गया है. फिडे के अध्यक्ष आर्केडी ड्वोरकोविच ने दोनों टीमों का विभाजन कर गोल्ड मेडल देने का निर्णय लिया. जिससे पहली बार शतरंज ओलंपियाड में भारत चैम्पियन बना है. जबकि रशिया ने यह प्रतियोगिता २४ बार जीती है. वहीं भारतीय टीम के विश्वविजेता आनंद का अभिनंदन किया जा रहा है.