खेल

इंडिया ओपन और सैयद मोदी इंटनरेशनल टूर्नामेंट रद्द

कोरोना महामारी के चलते लिया गया फैसला

नई दिल्ली/दि.२७– कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के कारण गुरुवार को इंडिया ओपन और सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है. बैडमिंटन वल्र्ड फेडरेशन के संशोधित कैलेंडर में इस दोनों टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है.
बता दें कि इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (India open badminton tournament) का आयोजन 8 से 13 दिसंबर तक होने वाला था, जबकि सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन लखनऊ में 17 से 22 नवंबर तक किया जाना था. इससे पहले इंडिया ओपन टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली में 24 से 29 मार्च तक होने वाला था, जिसे कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था।
वहीं इस साल कोविड-19 की वजह से बैडमिंटन टूर्नामेंट का कोई टूर्नामेंट नहीं खेला जा सका है. बैडमिंटन विश्व महासंघ ने एक बयान में कहा कि बीडब्ल्यूएफ,एचएसबीसी,बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर 2020 के लिए संशोधित कैलेंडर को लागू करेगा. इसमें कहा गया कि थॉमस और उबेर कप फाइनल्स कैलेंडर का हिस्सा होंगे और ३ से 11 अक्तूबर के बीच इसे कराए जाने का प्लान है. इसके अलावा कोई और टूर्नामेंट नहीं होंगे.

Related Articles

Back to top button