खेल

२०२१ के फरवरी में भारत करेगा इंग्लैंड की मेजबानी

  • अप्रैल में होगा आईपीएल को आयोजन

  • बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दी जानकारी

नई दिल्ली/दि.२२- इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) अगले साल फरवरी में भारत का दौरान करेगी. इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने दी. कोरोना काल में भारत में पहली बार मेजबानी करेगा. इसके साथ ही गांगुली ने कहा कि आईपीएल 2021 का आयोजन अप्रैल महीने में भारत में ही होगा. उन्होंने सभी राज्य संघों को आश्वस्त किया कि घरेलू क्रिकेट तभी शुरू होगा जब कोविड-19 (COVID-19) महामारी के बीच हालात सुरक्षित होंगे, लेकिन उन्होंने सत्र शुरू होने की तारीख नहीं बताई. सामान्य हालात में घरेलू सत्र अगस्त में शुरू होता है लेकिन महामारी के कारण कैलेंडर गड़बड़ा गया है. गांगुली के गुरूवार को राज्य संघों को भेजे गए पत्र में स्पष्ट हो गया कि बोर्ड ने अभी तारीख तय नहीं की है. घरेलू सत्र के अब सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट (T20 tournament) से शुरू होने की उम्मीद है जो नवंबर के तीसरे हफ्ते से शुरू हो सकता है. गांगुली ने मान्यता प्राप्त सदस्य संघों के अध्यक्ष और सचिवों को पत्र में लिखा बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने के पूरे प्रयास कर रहा है कि जैसे ही हालात ठीक हो, घरेलू क्रिकेट बहाल हो जाए. खिलाडिय़ों के अलावा घरेलू क्रिकेट में शामिल होने वाले अन्य लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा बीसीसीआई के लिए सबसे अहम है और हम सभी पहलुओं पर लगातार नजर रखे हैं. उन्होंने कहा,सभी सदस्यों को भविष्य में अगले कदमों के बारे में सूचित किया जाएगा और घरेलू क्रिकेट बहाल करने से पहले सुझाव लिए जाएंगे. गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई को उम्मीद है कि कोविड-19 हालात अगले कुछ महीनों में सुधर जाएंगे और घरेलू क्रिकेट सुरक्षित माहौल में शुरू हो पाएगा. बीसीसीआई (BCCI) प्रमुख ने सदस्यों को भारत की भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) की प्रतिबद्धताओं के बारे में भी जानकारी दी जिसमें इस साल के अंत में आस्ट्रेलिया का दौरा और 2021 के शुरू में इंग्लैंड की मेजबानी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि भारत अगले साल टी20 विश्व कप और 2023 में वनडे विश्व कप की मेजबानी को तैयार है. गांगुली ने कहा, ”बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट टीम अपनी एफटीपी की प्रतिबद्धताओं को पूरा करना जारी रखेगी. सीनियर भारतीय पुरूष टीम इस साल दिसंबर में होने वाली सीरीज के लिये आस्ट्रेलिया जाएगी और हम अगले साल फरवरी के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए स्वदेश में लौटेंगे. इसके बाद अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 होगी. उन्होंने कहा, बीसीसीआई आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 और 2023 में 50 ओवर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा. पूर्व भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि भारतीय महिला टीम के दौरे पर चर्चा चल रही हैं लेकिन इसके बारे में और कुछ नहीं बताया.

Related Articles

Back to top button