दुबई/दि.७ – भारत में २०२१ का टी-२० विश्व कप का आयोजन किया जाएगा. जबकि साल २०२२ में टी-२० वल्र्ड का आयोजन होगा. इस संबंध में आईसीसी बोर्ड की टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए शुक्रवार को हुई बैठक में फैसला लिया गया. आईसीसी की ओर से अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी गई है.
बता दें कि भारत टी20 विश्व कप 2021 की मेजबानी अक्टूबर-नवंबर के दौरान करेगा, जिसका फाइनल 14 नवंबर को होगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया 2022 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा, जिसका फाइनल 13 नवंबर को होगा. वहीं 50 ओवर वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर 2023 में भारत में खेला जाएगा, जिसका फाइनल 26 नवंबर को खेला जाएगा. आईसीसी ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड 2020 को 2022 तक स्थगित कर दिया था, लेकिन तब उसने 2021 और 2022 के वर्ल्ड कप के आयोजन स्थलों के बारे में नहीं बताया था।
महिला विश्व कप पर कोरोना का ग्रहण
कोरोना वायरस महामारी की वजह से अगले 50-ओवर महिला वर्ल्ड कप को 2022 तक स्थगित कर दिया गया है. पहले इसे 6 फरवरी से 7 मार्च 2021 के बीच न्यूजीलैंड में आयोजित किया जाना था.
शुक्रवार को आईसीसी बोर्ड बैठक में बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर चर्चा करने वाले थे. ऑस्ट्रेलिया को 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक टी20 वर्ल्ड कप 2020 की मेजबानी करनी थी, जो अब 2022 में आयोजित होगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 2021 में टी20 विश्व कप की मेजबानी को इच्छुक था, क्योंकि उसने इस साल ही इस इवेंट की मेजबानी के लिए सारी तैयारियां कर ली थीं, लेकिन बीसीसीआई भी लगातार दो साल विश्व कप के आयोजन का इच्छुक नहीं था.