खेल

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी लिया संन्यास

एम.एस. धोनी के बाद आज के दूसरे क्रिकेटर

नई दिल्ली/दि.१५– महेंद्र सिंह धोनी के साथ-साथ भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. रैना ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि, आपके साथ क्रिकेट खेलने से बेहतर और कुछ नहीं रहा, पूरे दिल से और गर्व से मैं आपके इस सफर में शामिल होने को चुना है. यहां बता दें कि सुरेश रैना ने 226 वनडे मैचों की 194 पारियों में 35 बार नाबाद रहते हुए 5615 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 36 अर्धशतक जड़े. 18 टेस्ट मैचों की 31 पारियों में इस बल्लेबाज ने 1 सेंचुरी और 7 फिफ्टी की मदद से 768 रन बनाए. वहीं 78 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों की 66 पारियों में रैना ने 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 1604 रन जोड़े. रैना 193 आईपीएल मैचों की 189 पारियों में 28 बार नाबाद रहते हुए 5368 रन बना चुके हैं. इस दौरान रैना ने 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं

Related Articles

Back to top button