खेल

सूराज कूटे द्वारा निर्देशित शॉट फिल्म को अंर्तराष्ट्रीय पुरस्कार

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिबल में किया बेस्ट अवार्ड से सम्मानित

अमरावती/दि.१४ – लेखक व निर्देशक सूरज कूटे की शॉट फिल्म सिनेटी को इंटरनेशनल बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस फेस्टिबल का आयोजन जर्मनी के बर्लिन शहर स्थित मक्सिम गॉर्की थ्रेयटर में किया गया था. फेस्टिबल की अध्यक्षता जापान के अकिहिरों पावासाकी ने की थी. तथा फेस्टिबल का संचालन इरान के इमरान घोरबानी ने किया था. इस फिल्म का निर्देशन, एडिटिंग, साउंड डिजाइन सभी सूराज कूटे ने की थी.

इस शॉट फिल्म में किसी भी प्रकार का मानवीय पात्र नहीं है, ना ही किसी प्रकार का संवाद है, और ना ही संगीत. ८ सेंकड की इस शॉट फिल्म में सिर्फ साउंड डिजायनिंग व चित्रभाषा के माध्यम से कलात्मक, प्रेरणादायी संदेश देने का प्रयास युवा लेखक व निर्देश सूराज कूटे द्वारा किया गया है. इस फिल्म में अलग-अलग कलाकृति को अनेक फिल्म फेस्टिबल में पुरस्कार मिल रहे है और विश्वभर में इस फिल्म को सराहा जा रहा है. जीवन के अस्थिर पटल पर जीते हुए संकट में भी न डगमगाते हुए परिस्थिति का सामना किया जाना चाहिए व सकारात्मक धैर्य अपनाना चाहिए. इस प्रकार का प्रेरणादायी संदेश इस फिल्म के माध्यम से निर्देशक सूराज कूटे द्वारा दिया गया.

Related Articles

Back to top button