खेल

अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान दंगल गर्ल बबीता फोगाट का हरियाणा के खेल उपनिदेशक पद से इस्तीफा

त्यागपत्र को लेकर नहीं दिया कोई स्पष्टीकरण

नई दिल्ली/दि.७– अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने हरियाणा के उप खेल निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है. बबीता ने अपना त्यागपत्र खेल विभाग के प्रधान सचिव को भेजा है. उन्होंंने त्यागपत्र देने का कोई कारण नहीं बताया है. बबीता को कुछ दिन पहले इस पद पर नियुक्त किया गया था. इस पर कुछ पूर्व खिलाडिय़ों ने सवाल उठाए थे. बबीता ने भाजपा के टिकट पर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था.
बबीता फोगाट अपने बयानों और ट्वीट को लेकर अक्सर चर्चाओं में रही हैं. पहले हरियाणा सरकार से टकराव के बाद बबीता फोगाट ने 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. उनको इस चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा. इसके बाद वह अपने ट्वीट और सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर चर्चाओं में रहीं.
अभी कुछ दिन पहले बबीता फोगाट को हरियाणा सरकार ने खेल उपनिदेशक पद पर नियुक्त किया था. इस पर हरियाणा के कई पूर्व खिलाडियों ने सवाल उठाया था. इन खिलाडिय़ों का कहना था कि किसी राजनीतिक पार्टी से जुडऩे के कारण किसी खिलाड़ी को खेल से जुड़े पदों पर नियुक्ति देना गलत है. बबीता ने अभी इस्तीफा को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है.

Back to top button